Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ मित्र की उपाधि/title of clean friend

 लेखक एवं कॉपीराइट :पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सकरेली बा विकासखंड सक्ती जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) 

नवाचार का नाम -स्वच्छ मित्र की उपाधि

सामग्री- दो प्लास्टिक का मुकुट

गतिविधि -रोजाना प्रार्थना में बालक बालिका को जो बेल्ट  टाई ड्रेस के साथ-साथ स्वच्छता के साथ विद्यालय आते हैं उन्हें प्रार्थना सभा में दो बच्चो को चयन कर उसके सर में मुकुट पहनाकर स्वच्छ मित्र की उपाधि दिया जाता है व सभी बच्चों को दोनों बच्चो के लिए क्लेप कराया जाता है।




लाभ

(1)बच्चे रोजाना स्वच्छता के साथ विद्यालय आते हैं। 
(2) बच्चे की उपस्थिति में वृद्धि होती है।
(3) बच्चों के विद्यालय में अनुकूल वातावरण प्राप्त होता है ।
(4)बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार होता है।

Post a Comment

0 Comments