विद्युत आवेश एवं क्षेत्र /electric charges and fields
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिए
- विद्युत द्विध्रुव का एस आई मात्रक क्या है।
- गासीयपृष्ठ क्या है ?
- धातु का परावैद्युतांक का मान कितना होता है?
- स्थिर विद्युत में q 1+ q2 =0 क्या दर्शाता है?
- कुलाम के नियम के आधार पर एकांक आवेश की परिभाषा दीजिए।
- एक समान विद्युत क्षेत्र वह आसमान विद्युत क्षेत्र क्या है।
- विद्युत फ्लक्स क्या है? मात्रक लिखिए।
- गास के प्रमेय की सहायता से आवेश के अनंत समतल चादर के समीप विद्युत क्षेत्र की तीव्रता हेतु व्यंजक ज्ञात कीजिए।
- गास के प्रमेय द्वारा रेखीय आवेश के कारण विद्युत क्षेत्र की तीव्रता की गणना कीजिए।
- एक समान विद्युत क्षेत्र से आप क्या समझते हैं ? एक समान विद्युत क्षेत्र में विद्युत द्विध्रुव पर लगने वाले बल्युगम आघूर्ण के लिए आवश्यक सूत्र की स्थापना कीजिए।
0 Comments