Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

गतिमान आवेश और चुंबकत्व/moving charge and magnetism

       गतिमान आवेश और चुंबकत्व


निम्नलिखित प्रश्न उत्तर निर्देशानुसार दीजिए(7x5) 



  1. बायो सेवर्ट का नियम लिखिए? इसकी सहायता से एक एंपियर की परिभाषा दीजिए। 
  2. चल कुंडली धारामापी का वर्णन निम्न बिंदुओं के अंतर्गत कीजिए नामांकित चित्र रचना
  3. शंट किसे कहते हैं ?इसका सिद्धांत समझाइए किसी धारामापी के साथ शंट लगाने से क्या-क्या लाभ तथा हानि होते हैं। 
  4. अमीटर तथा वोल्टमीटर में अंतर लिखिए। 
  5. किसी वृताकार धारावाहिक कुंडली की अक्ष पर स्थित किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक ज्ञात कीजिए। 
  6. साइक्लोट्रॉन के कार्य करने के मूल सिद्धांत का उल्लेख कीजिए स्पष्ट कीजिए इसका उपयोग आवेशित कणों को त्वरित करने में कैसे किया जाता है इसका महत्वपूर्ण उपयोग लिखिये। 
  7. अमिटर क्या है ?एक चल कुंडली धारामापी को अमीटर में कैसे बदला जाता है।

Post a Comment

0 Comments