राष्ट्रीय प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित हुए उमाशंकर साहू
भोंड/बस्तर- बस्तर जिले के प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा,संकुल-फरसागुड़ा,विकास खण्ड बस्तर में कार्यरत शिक्षक श्री उमाशंकर साहू को 2 अक्टूबर गाँधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान,दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा अलंकरण समारोह कार्यक्रम जांजगीर छत्तीसगढ़ में साहित्य मंथन शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय साहित्य शोध संस्थान,दिल्ली के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के अनेक राज्यों से आये शिक्षकों एवं अन्य क्षेत्र के महानुभावों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उमाशंकर साहू को यह अवार्ड उनके उत्कृष्ट कार्यों,विलक्षण प्रतिभा,समाजसेवा की भावना,साहित्य सृजन,कला संस्कृति संवर्द्धन,शिक्षा प्रदेयो,राष्ट्र नवनिर्माण, एवं अनेक प्रकार के गतिविधियों एवं नवाचार को देखते हुए दिया गया है। श्री साहू के द्वारा अनेक ऐसे कार्य करा रहे है जो सामाजिक व्याहारिक परिवर्तन में भी सहयोगी है। उमाशंकर साहू के इस कार्य के लिए खण्ड स्रोत समन्वयक राजेन्द्र ठाकुर, शैलेंद्र तिवारी एमडीएम नोडल,संजीव शर्मा,कुलन मौर्य संकुल स्रोत समन्वयक,प्रशांत देवांगन, पद्मा बंछोर,सत्येंद्र देवांगन, लाकेश सिन्हा समेत अन्य के द्वारा उनके इस सम्मान के लिए बधाई दी।
0 Comments