निशुल्क शिक्षा संस्थान मंजिल गुरुकुल कोरबा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
सभी प्रतियोगिता परीक्षा की निशुल्क तैयारी करवाने वाले संस्थान मंजिल गुरुकुल कोरबा में हमारे स्वतंतता सेनानियो को नमन का और भारत की आजादी का महापर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से साथ मनाया गया
कार्यक्रम का प्रबंध शिवा साहू, कन्हैया कुंभकार, खुशबू ठाकुर और मंजिल गुरुकुल के सभी स्टूडेंट्स ने किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे क्षेत्रिय एरिया प्रबंधक श्री जयदीप सर ARM korba, अध्यक्ष श्री बी बी सिंह मुख्य क्रू कंट्रोलर और विशिष्ट अतिथि रूप में प्रधान पाठक वैष्णव सर जी और गुलाब धुर्वे और स्कूली बच्चों की उपस्थित ने कार्यक्रम को सुशोभित किया
मंजिल गुरुकुल के प्रधानाचार्य श्री टी के महंत ,शिक्षक जीतू सर, विजेता मैडम, जयश्री मैडम की अगुआई में आदरणीय श्री जयदीप सर ARM ke द्वारा निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया गया और हमारे राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई , साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का संचालन कन्हैया कुंभकार द्वारा किया गया और संविधान के उद्देशिका का वाचन खुशबू ठाकुर द्वारा किया गया
गौरवतब है मंजिल गुरुकुल संस्थान कोरबा में 2015 से संचालित है और 20 से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को उनके शून्य स्तर से निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाने का कार्य कर चुका है और प्रत्येक वर्ष हमारे संस्था से विभिन्न सरकारी संस्थाओं में चयनित हो रहे है
सितंबर 2023 से केवल cgpsc के लिए पुनः 10 बच्चो को मंजिल गुरुकुल में एडमिशन दिया जाएगा
0 Comments