Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पुस्तक का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने किया

 पर्यावरण संरक्षण पर आधारित पुस्तक का विमोचन  जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने किया 



अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में डॉक्टर ज्योति कुशवाहा एवं संजय कुमार साफी के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें प्राप्त रचनाओं का पुस्तक निर्माण किया गया  जो कि  पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है । 

पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित  पुस्तक पर्यावरण संरक्षण- समय की मांग  पुस्तक का विमोचन कार्य जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती बी एल खरे एवं खंड समन्वयक राधेश्याम शर्मा सक्ती द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में किया गया । इस पुस्तक का संपादन का कार्य  पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सकरेली बा डॉ ज्योति कुशवाहा के मार्गदर्शन में किया गया इस अवसर पर  जगजीवन जांगड़े पूर्व माध्यमिक शाला धमनी मनीषा भारद्वाज माध्यमिक शाला बरपाली कला रजनी साहू पूर्व माध्यमिक शाला लवसरा नीरा साहू प्राथमिक शाला स्टेशन भाठा सकरेली राकेश धीरही उपस्थित थे। इस पुस्तक में 49 काव्य एवं 8 गद्य का लेखन कार्य किया गया है जो पूर्णता पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है जिसमें छत्तीसगढ़ के शिक्षक शिक्षिकाओ के अलावा राजस्थान मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की शिक्षक शिक्षिकाओ ने भाग लिया था।



Post a Comment

0 Comments