बिटिया रानी के शिक्षा के लिए सहयोग मुहिम रंग लाई
जांजगीर चांपा-जिला के युवा और महिला संगठन मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा बिटिया रानी को शिक्षा के लिए सहयोग मुहिम रंग लाई है कु किरण महंत, पिता श्री लक्ष्मीदास महंत जी, ग्राम - अवराई कला, ब्लॉक बलौदा, जिला जाँजगीर चाम्पा , जो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण, मानिकपुरी पनिका समाज से BCA की पढ़ाई हेतु सहयोग की उम्मीद जगायी थी। उसे युवा और महिला संगठन मानिकपुरी पनिका समाज जांजगीर ने "बिटिया रानी को शिक्षा के लिए सहयोग" मुहिम चलाकर समाज के सामने सहयोग के लिए अपील किया था पूरे छत्तीसगढ़ से समाज सेवियों के द्वारा सहयोग करके कुमारी किरण मानिकपुरी के पढ़ाई के लिए राशि 14500/ एकत्रित किया गया ।
जिला के मानिकपुरी पनिका समाज के युवा व महिला संगठन के सदस्य श्री टंकेश कुमार महंत , भागवत मानिकपुरी ,अजय दास , घनश्याम दास , संगीता मानिकपुरी,सुनीता महंत , लैनमति, धरम दास , छत्तू चाचा , ने कु किरण महंत के घर पहुच कर उनके परिवार से मिलकर समाजिक चर्चा किए साथ ही वरिष्ठ साहेब जन व उनके परिवार के सदस्यो की उपस्थिति मे B C A की पढ़ाई हेतु 14500 रु की राशि कु किरण महंत सहित उनके परिवार को प्रदान की गई।
किरण मानिकपुरी ने शिक्षा के लिए सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को धन्यवाद कहा है साथ ही जिला के युवा और महिला संगठन ने "बिटिया रानी के शिक्षा के लिए सहयोग" इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी दानदाताओ को धन्यवाद कहा है।
0 Comments