Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

 बीआरसी कार्यालय सक्ती एवं हरेठि स्कूल में वृक्षारोपण  कार्य समान


शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा कार्यालय सक्ती भवन में कलेक्टर महोदया सुश्री नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री के पी राठौर के मार्गदर्शन में आज बीआरसी भवन सक्ती में शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों हेतु एनजीओ हुमाना पुपिल्स की कार्यकर्ता अमना तोप्पो की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य संपन्न किया गया इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ राजेश यादव रतना पटेल अनिरुद्ध सिंह ठाकुर प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला हरेठी के समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments