बीआरसी कार्यालय सक्ती एवं हरेठि स्कूल में वृक्षारोपण कार्य समान
शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा कार्यालय सक्ती भवन में कलेक्टर महोदया सुश्री नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री के पी राठौर के मार्गदर्शन में आज बीआरसी भवन सक्ती में शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों हेतु एनजीओ हुमाना पुपिल्स की कार्यकर्ता अमना तोप्पो की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्य संपन्न किया गया इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ राजेश यादव रतना पटेल अनिरुद्ध सिंह ठाकुर प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला हरेठी के समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments