Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

लोहा कैसे बनता है/ पर्यावरण /कक्षा 5

          लोहा कैसे बनता है





मौखिक प्रश्न


प्रश्न 1. हमारे प्रदेश में इस्पात के प्रसिद्ध कारखाने का क्या नाम है ?

उत्तर- हमारे प्रदेश में स्थित इस्पात कारखाने का नाम 'भिलाई इस्पात संयंत्र' है।

 प्रश्न. लोहे के केट में लगी जालियों की पट्टियों ने को जोड़ने के लिए किस मशीन का प्रयोग होता है ?

उत्तर- लोहे के गेट में लगी जालियों की पट्टियों को जोड़ने के लिए “वैल्डिंग मशीन" का प्रयोग होता है।

प्रश्न 3. लोहे के बने किन-किन फर्नीचर का उपयोग आजकल ज्यादा होता है ?

उत्तर- लोहे से बने हुए कुर्सी-टेबल, पलंग, सोफा, अलमीरा, बेन्च आदि का उपयोग आजकल अधिक होता है।


लिखित प्रश्न


प्रश्न 1. कारखानों व उद्योगों के आस-पास पेड़- पौधे क्यों लगाए जाते हैं ?

उत्तर - कारखानों से निकलने वाली गैसों एवं धुएँ से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से कारखानों के आस-पास पेड़-पौधे लगाए जाते हैं।

 प्रश्न 2. स्पंज लोहा कैसे बनता है ?

उत्तर- लोहे के कारखाने में लौह खनिज के बड़े- बड़े ढेलों को मशीनों द्वारा छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ा जाता है। अब इनको पत्थर के कोयले के साथ घूमने वाली भट्टी में खूब गरम किया जाता है। भट्टी में खूब गरम करने से खनिज में मौजूद अशुद्धियाँ जल जाती हैं और शुद्ध लोहा पिघले हुए रूप में आ जाता है। यह लोहा काफी मुलायम होता है, इसी कारण इसको स्पंज लोहा कहते हैं।

प्रश्न 3. छत्तीसगढ़ में लोहे का खनिज कहाँ- कहाँ पाया जाता है ?

उत्तर- छत्तीसगढ़ में लोहे का खनिज मुख्य रूप से दुर्ग (दल्ली राजहरा), दन्तेवाड़ा (बैलाडीला), जगदलपुर, कांकेर में पाया जाता है। कुछ मात्रा में लौह खनिज रायपुर, रायगढ़, राजनांदगाँव और सरगुजा जिलों में भी पाया जाता है।

Post a Comment

0 Comments