साँप
मौखिक प्रश्न
प्रश्न 1. साँप से बचने के क्या तरीके हैं ?
उतर साँप के जहाँ पर होने की संभावना हो वहाँ पर न जाएँ, यदि रात में ऐसी जगह जाते हैं जहाँ साँप ही सकता है तो डण्डा जमीन पर मारकर आवाज करें। साँ यदि दिखाई दे तो उसे छेड़े नहीं। फिर भी यदि साँप काट लेता है तो तुरन्त अस्पताल जाएँ।
प्रश्न 2. क्या सभी साँप विषैले होते हैं ? उत्तर- नहीं, सभी साँप विषैलों नहीं होते हैं, बल्कि बहुत कम ही साँप विषैले होते हैं।
लिखित प्रश्न
प्रश्न 1. साँप के काटने पर क्या करना चाहिए ?
उत्तर- साँप के काटने पर निम्नलिखित उपाय करना चाहिए-
1. साँप के काटे मरीज को शांत रखे, उसे उत्तेजित न करें ।
2. साँप के काटे गये स्थान के ऊपर व नीचे किसी कपड़े या रस्सी से बाँध देना चाहिए ताकि जहर न फैले।
3. रोगी को गर्म पेय - चाय, काफी पिलाना चाहिए, दर्द की दवाई दे देना चाहिए।
4. मरीज को जल्दी-से-जल्दी अस्पताल ले जाना चाहिए।
प्रश्न 2. नीचे दिए गये साँपों को 'विषहीन' व'विषैले' दो वर्गो में छांट कर लिखो
कोबरा, अजगर, फुर्सा, दो मुँहा, करैत, हरा साँप,धामन।
उत्तर- विषहीन साँप -- अजगर, दो मुँहा, हरा साँप। विषैले साँप - कोबरा, फुर्सा, करैत, धामन ।
प्रश्न 3. कोबरा का चित्र बनाओ व इसकी विशेषता लिखो ।
उत्तर- कोबरा पूरे भारत में पाया जाने वाला साँप है। यह भूरे- काले रंग का फन वाला साँप है इस कारण आसानी से पहचाना जा सकता है। यह तेज तर्रार साँप है। इसकी तरफ डंडा दिखाने से यह जोर से फुफकारता है। यह जहरीला साँप होता है। अतः इसके काटने पर तुरन्त इलाज करवाना चाहिए।
0 Comments