धोबी और गधा
धोबी के पास एक घोड़ा और एक गधा था। एक दिन धोबी ने कपड़ो की पोटली गधा के पीठ पर लात दी। घोड़े के ऊपर कुछ नहीं लादा। गधे के ऊपर लादा बोझा काफी भारी था। उसने घोड़े को अनुरोध किया "भाई! मैं इस बोझ के मारे मरा जा रहा हूं कुछ बोझ अपने ऊपर ले लो। "
घोड़े ने साफ इनकार किया "मैं तुम्हारा बोझ क्यों लादु? घोड़ा सवारी के लिए होता है बोझा के लिए नहीं । "
गधा चलता रहा। कुछ देर बाद गधा बोझा नहीं सह पाया और गिर पड़ा।
अब धोबी को अपनी गलती समझ में आई। उसने गधे को पानी पिलाया और सारा बोझा घोड़े पर ला दिया।
आप घोड़ा पछताने लगा वह सोचने लगा, " अगर मैंने गधे की बात मानकर उसका आधा बोझा अपनी पीठ पर ले लिया होता तो मुझे पूरा बोझा लाद कर बाजार तक इस तरह नहीं जाना पड़ता। "
✍️पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सक्ति
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिये
धोबी के पास कौन-कौन से जानवर थे।
आप कौन कौन से जानवर के नाम जानते हो लिखिए।
गधा बेहोश क्यों हुआ।?
धोबी कपड़ों की पोटली किसके ऊपर लादी।
0 Comments