Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

दो शिक्षक,15 दिन,15 कहानियाँ एक शैक्षिक अभियान

 दो शिक्षक,15 दिन,15 कहानियाँ एक शैक्षिक अभियान


 सक्ति 15 दिन 15 कहानियाँ शैक्षिक अभियान के अंतर्गत बच्चों को ग्रीष्मावकाश में नियमित शिक्षा से जोड़े रखने के लिए श्री देवेश कुमार "भारती" जी व श्री पुष्पेंद्र कश्यप जी द्वारा एक शैक्षिक कार्य योजना बनाई गई।जिसमें बच्चों को 15 दिनों तक श्री देवेश कुमार "भारती" ,बेरला(बेमेतरा) शिक्षक एवं लेखक और श्री पुष्पेंद्र कश्यप जी, सक्ति राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक के द्वारा लिखी गई। प्रेरक प्रसंग व लघु कथाओं को बच्चों के लिए उपलब्ध कराया गया। जिससे बच्चे प्रेरक कहानी व लघु कथा के प्रश्नों के उत्तर निर्माण, चित्र देखकर कहानी निर्माण, किसी दिये गए विषय पर स्वरचित कहानी बनाना, स्वयं से तर्क करके प्रश्नों के उत्तर देना एवं अन्य गतिविधियों का भी कार्य किया गया है। श्री देवेश कुमार भारती जी एवं श्री पुष्पेंद्र कुमार कश्यप जी के द्वारा आयोजित 15 दिवसीय इस अभियान में छत्तीसगढ़ के 200 से अधिक बच्चों और 150 से अधिक शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से शिक्षक साथी एवं विद्यार्थी जुड़े हुए थे।इस अभियान में सबसे अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति जांजगीर चांपा एवं बेमेतरा जिले की रही है।दुर्ग,राजनादगांव,बालोद,रायपुर,बिलासपुर,दंतेवाड़ा,महासमुंद,कोरिया,कोरबा,सक्ति ,रायगढ़ सहित अन्य जिलों के शिक्षक साथी व बच्चे भी "15 दिन 15 कहानियाँ" के शैक्षिक अभियान से जुड़कर नियमित शिक्षा से जुड़े हुए थे।इस अभियान में ऑनलाइन के माध्य्म से बच्चों व शिक्षक साथियों के साथ ही बहुत से विद्यालयों के प्रधान पाठक, प्राचार्य, संकुल समन्वयक, बी आर सी सी और विकास खंड शिक्षा अधिकारियों का स्नेह व भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।



पुष्पेंद्र कुमार कश्यप शक्ति राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक



देवेश भारती बेमेतरा

बच्चों द्वारा किए गए कार्यों का  कुछ अंश





































बच्चे एवं   पालको   का प्रतिक्रिया





















निम्नलिखित बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिसका प्रारूप निम्न है:-














































Post a Comment

0 Comments