Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

 *जिम्मेदारी*


राजा और पिन्टू दोनो बालक एक ही मोहल्ले में रहते थे । साथ साथ खेलते, साथ साथ घूमते थे । पर राजा स्कूल पहुंचने में कभी देरी नही करता था वहीं पिंटू अक्सर देर से ही स्कूल पहुंचता था जिसके कारण स्कूल में अक्सर उसको डाँट खानी पड़ती थी । एक दिन उसके स्कूल मास्टर ने उसकी शिकायत पालक तक करने के लिए उसके घर जाने की सोची । 


और अगले दिन सुबह ही उसके घर पहुंच गए वहां जाकर देखा तो पिंटू जानवरों को चारा खिला रहा था । वह उसके कहने पर घर के भीतर गया अंदर प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठ गया । वहीं चारपाई पर उसके पिताजी बैठे थे कुछ बीमार से लग रहे थे । पूछने पर बताए कि वे काफी दिनों से बीमार हैं , घर मे पिंटू की माँ के मौत के बाद दो लोग ही रहते हैं और जब से वे बीमार पड़े हैं घर की सारी जिम्मेदारी पिंटू ही निभा रहा है । सुबह घर की साफ सफाई, गाय को चारा देना, कपड़े धोना, बर्तन माँजना, फिर दोनों के लिए खाना बनाना , खाना खाकर स्कूल जाना वहां से आकर पुनः घर के सारे काम करना , मेरी सेवा करना । उसके पिताजी बोले जब से मुझे लकवा मारा है पिंटू ही घर के सारे काम सम्हाल रहा है । अरे हां मास्टर जी आप क्यों आये थे मैं तो यह पूछना ही भूल गया था । अब गुरुजी तो छोटे से पिंटू के ऊपर इतनी जिम्मेदारी देख वहां से चुपचाप बाहर निकल जाना ही उचित जान पड़ा अतः उन्होंने कहा जी नही बस इस रास्ते से निकल रहा था तो सोचा दो मिनट के लिए आप लोगो से मिल लूं । उसके बाद मास्टरजी वहां से विदा हो लिए और हां उस दिन के बाद उसने पिंटू को देर से स्कूल आने पर डांटना छोड़ दिया ।


Post a Comment

0 Comments