बस्तर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या शाला, बस्तर में हुआ आयोजन
बस्तर, 23 अगस्त:
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के निर्देशन में, बस्तर पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनता, विशेषकर छात्राओं के बीच जन-जागरूकता फैलाने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या शाला, बस्तर में किया गया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी बस्तर श्री सुरेश कुमार जांगड़े ने छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर अपराधों की प्रकृति, उनकी पहचान, बचाव के उपाय तथा शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर ठग विभिन्न माध्यमों जैसे कि बैंक ओटीपी, वॉट्सएप, सोशल मीडिया, अनजान कॉल्स व लिंक के जरिए आम नागरिकों को भ्रमित कर आर्थिक हानि पहुँचा रहे हैं। ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।
श्री जांगड़े ने छात्राओं को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रभान मिश्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बस्तर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस साइबर सुरक्षा अभियान की सराहना करते हुए कहा कि,
“इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए सक्षम बनाते हैं और उन्हें एक जिम्मेदार, आत्मनिर्भर नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।”
विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता दिखाई और साइबर अपराधों से जुड़ी जिज्ञासाओं को खुलकर साझा किया। थाना प्रभारी ने उनके सभी प्रश्नों का सरल और प्रभावशाली उत्तर देते हुए साइबर सुरक्षा के प्रति सभी को सजग रहने की अपील की।
यह कार्यक्रम न सिर्फ छात्राओं के लिए शिक्षाप्रद रहा, बल्कि बस्तर पुलिस की नागरिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण भी बना।
0 Comments