Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में "राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार2025" से सम्मानित हुए डॉक्टर टंकेश कुमार महंत

 स्वतंत्रता दिवस के दिन दिल्ली में "राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार2025" से सम्मानित हुए डॉक्टर टंकेश कुमार महंत




नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस 2025 के शुभ अवसर पर राजधानी दिल्ली के NDMC कन्वेंशन सेंटर, कनॉट प्लेस में भव्य स्तर पर “राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार – 2025” का आयोजन किया गया। यह गरिमामयी कार्यक्रम YSS फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से आए 100 से अधिक विशिष्ट व्यक्तित्वों को समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, कला, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे –

श्री रोहितेश कुमार (सेवानिवृत्त दिल्ली पुलिस अधिकारी),

Group Captain आर.सी. त्रिपाठी (वी.एम. (G)), भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी (सेवानिवृत्त),सेवानिवृत्त कैप्टन करणपाल सिंह (भारतीय सेना),Sub Maj. सी.के. सक्सेना (सेवानिवृत्त सेना अधिकारी)श्री बी.के. सक्सेना (इनकम टैक्स विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी एवं पूर्व सेना अधिकारी)डॉ. शौकिन वर्मा (Chief Editor – Political Times India, वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया विशेषज्ञ, राजस्थान)श्री जयप्रकाश शर्मा (Retd. Gazetted Defence Officer, भारत सरकार एवं Principal Secretary, YSS Foundation)श्री कमल चौधरी (Chairman, YSS Foundation)डॉ. नितेश धनखड़ (Vice-Chairman, YSS Foundation)श्री मुकेश कुमार (सेवानिवृत्त सेना अधिकारी)श्री सर्वेश कुमार (सेवानिवृत्त सेना अधिकारी)सभी सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया  




इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से डॉक्टर टंकेश कुमार महंत को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया 

डॉक्टर  टी के महंत विगत 12वर्षों से मंजिल गुरुकुल निःशुल्क शिक्षण संस्थान के माध्यम से और मंजिल गुरुकुल यूट्यूब के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवा रहे है 

संस्थान से अब तक 25 से अधिक बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त किया है जिसमें भारतीय सेना में CRPF,CISF,ITBP,INDIAN NAIVY,ASAM राइफल, रेलवे में सेवा दे रहे है 

डॉक्टर टंकेश कुमार महंत समाज सेवा में अग्रणी है और समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने ,जरूरत मंद को रक्त व्यवस्था करने, और  समाज सेवा सहित अनेक परोपकार कार्यों में विगत 12वर्षों से लगे हुए है  इसके पहले डॉक्टर टी के महंत जी को शिक्षा शिरोमणि अवॉर्ड, विश्व संस्कृति और पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मानद डॉक्टरेट अवॉर्ड,स्वामी विवेकानन्द युवा शक्ति अवॉर्ड ,विश्व रत्न सम्मान ,सावित्रीबाई फुले अवॉर्ड,आदर्श शिक्षक सम्मान प्राप्त हो चुका है 


 डॉक्टर टी के महंत का मानना है कि 

“यह सम्मान केवल व्यक्तियों का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है। हमारे देश की असली ताकत वे लोग हैं, जो निस्वार्थ भाव से समाज, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए जमीनी स्तर पर  कार्य कर रहे हैं। हर सम्मान हमे और आगे बढ़कर परोपकार कार्य करने की प्रेरणा देता है 

 डॉक्टर टी के महंत को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार प्राप्त होने पर माता पिता ,पूरा परिवार, समाज ,ग्राम और मंजिल गुरुकुल परिवार सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हर्ष व्याप्त है  

 YSS फाउंडेशन का उद्देश्य इन प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को पहचान देना और नई पीढ़ी को दिशा प्रदान करना है।”

कार्यक्रम के दौरान सभी सम्मानित प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। 

समारोह में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में  समाजहित एवं राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया

Post a Comment

1 Comments