Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुंबई के लता मंगेशकर नाट्यशाला में "शिक्षा शिरोमणि पुरस्कार2025" से सम्मानित हुए डॉक्टर टी के महंत

 मुंबई के लता मंगेशकर नाट्यशाला में "शिक्षा शिरोमणि पुरस्कार2025" से सम्मानित हुए डॉक्टर टी के महंत




रेडिएंट टैलेंट बुक ऑफ रिकॉर्ड( संस्था ज्ञान उदय फाउंडेशन  द्वारा ) मुंबई के स्वर समाज्ञी  लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन में 28जून  2025 को देश भर के   शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा,नृत्य,कला संगीत और समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में  संस्थापक डॉक्टर क्रांति महाजन ( महाराष्ट्र) , श्री मति रूपाली वशिष्ठ (उत्तराखंड),  डॉक्टर पी आर रोकड़े ( महाराष्ट्र) और  रिटायर्ड सैन्य ऑफिसर सहित प्रख्यात ज्योतिषाचार्य उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा  के सारागांव थाना अंतर्गत ग्राम कमरीद के श्री नारायण दास महंत के सुपुत्र डॉक्टर टंकेश कुमार महंत को 12वर्षों से अधिक समय तक  मंजिल गुरुकुल संस्था के माध्यम से ऑनलाइन/ऑफलाइन निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाने , बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, जरूरत मंद को रक्तदान करने और ब्लड  व्यवस्था करने और युवाओं को मार्गदर्शन के साथ समाज सेवा करने के लिए मुंबई के लता मंगेशकर नाट्यशाला में " शिक्षा शिरोमणि पुरस्कार 2025 " से सम्मानित किया गया   गौरवतब है डॉक्टर टी के महंत

2013 से युवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाते आ रहे है और शिक्षकों के सहयोग से 25 से अधिक बच्चों ने सरकारी नौकरी प्राप्त कर किया है

साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण फीस,उचित मार्गदर्शन सहित अनेक परोपकार कार्य में हमेशा तत्पर रहकर कार्य कर रहे है 

पिछले कई वर्षों से जरूरत मंद को ब्लड देने के साथ ,रक्तदाताओं से ब्लड का अरेंज करवाते हैं  इसी कारण मुंबई में डॉक्टर टी के महंत को समाज सेवा और रक्तदान सेवा के क्षेत्र में पुरस्कृत किया गया है  

डॉक्टर टी के महंत का कहना है कि प्रत्येक पुरस्कार हमें समाज में सेवा के लिए ,युवाओं को सही मार्गदर्शन के लिए प्रेरित करता है 

शिक्षा सेवा पुरस्कार प्राप्त होने से समाज, माता पिता ,मंजिल गुरुकुल संस्थान के शिक्षकों,छात्र छात्राओं में हर्ष व्याप्त हैं

Post a Comment

0 Comments