Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न

 राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न





 राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर की ओर से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई में 06 मार्च से 08 मार्च तक आयोजित हुआ। जिसमें राज्य से कुल 50 शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल रहे उमाशंकर साहू प्राथमिक शा. बड़ेपारा बस्तर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। कार्यशाला में आईआईटी भिलाईके विषय विशेषज्ञ प्रोफेसरों के द्वारा प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तार्किकता, गणितीय कुशलता प्राप्ति हेतु नवीन प्रायोगिक शिक्षण विधियों को अपनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया तथा संस्थान के सभी विभागों के प्रयोग शालाओं का भ्रमण करवाकर सभी विभागों के अत्याधुनिक उपकरणों एवं चल रहे शोध कार्यों से शिक्षकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में आईआईटी के डॉयरेक्टर डॉ. राजीव प्रकाश तथा कोऑर्डिनेटर के रूप में



डॉ. महबूब आलम शामिल रहे। प्रशिक्षित शिक्षकों ने नई शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत उक्त

प्रशिक्षण को शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रभावी बताया तथा सभी शिक्षण तकनीकों को अपने विद्यालय में अपनाने की बात कही है। प्रशिक्षण हेतु आईआईटी भिलाई एवं राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है। समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय के डॉ.एम. सुधीश असिस्टेंट डॉयरेक्टर, राजकुमार चाफेकर एपीसी समग्र शिक्षा रायपुर ने माना कि यह कार्यक्रम प्रदेश के बच्चों के लिए एक नई रोशन आया है। प्रशिक्षण कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया।

Post a Comment

0 Comments