गर्मी की दस्तक से पहले ही पेयजल संकट, सरपंच लक्ष्मण कश्यप कर रहे जल आपूर्ति/Drinking water crisis even before summer arrives, Sarpanch Laxman Kashyap is supplying water
लामकेर पंचायत में पानी की किल्लत, सरपंच ने बढ़ाया मदद का हाथ
बस्तर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लामकेर में गर्मी के शुरुआती दिनों में ही पानी की भारी किल्लत शुरू हो गई है। यह पंचायत ड्राई ज़ोन में आती है, जहां हर साल पानी की समस्या विकराल रूप लेती है। इस बार भी स्थिति गंभीर होती जा रही है, जिससे गांव के लोग पानी के लिए परेशान हैं।
गांव के नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मण कश्यप ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अपने खेत और घर के बोर से पानी उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है। वे रोज़ाना टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करवा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत मिल रही है।
*इंद्रावती नदी सूखी, हैंडपंप और बोर भी दे रहे जवाब*
गर्मी बढ़ने से पहले ही हैंडपंपों और बोरवेलों का जलस्तर गिर चुका है। इंद्रावती नदी भी सूख चुकी है, जिससे लोगों को खेती के साथ-साथ पीने के पानी की भी भारी दिक्कत हो रही है।
*स्कूलों में भी पहुंचाया जा रहा पानी*
गांव के बच्चों को भी पीने के पानी की समस्या न हो, इसलिए स्कूलों में भी पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं। यह पहल बच्चों की सेहत और उनकी पढ़ाई को प्रभावित होने से बचाने में मददगार साबित हो रही है।
*इन इलाकों में हो रही पानी की आपूर्ति*
सरपंच लक्ष्मण कश्यप द्वारा ठोठापारा, पडई पारा, लोहजारीन, पुजारी पारा, माँझी पारा और पारा पटेल सहित कई इलाकों में टैंकर से पानी भेजा जा रहा है।
*ग्रामीणों को मिल रही राहत, प्रशासन से स्थायी समाधान की उम्मीद*
गांव वालों ने सरपंच की इस पहल की सराहना की है, लेकिन वे प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग भी कर रहे हैं, ताकि हर साल इस संकट का सामना न करना पड़े।
0 Comments