Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

पति की स्मृति में कराया न्योता भोज, बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

 पति की स्मृति में कराया न्योता भोज, बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान


बस्तर, -21 फरवरी: समाज में सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से, विकासखंड बस्तर के प्राथमिक शाला परचनपाल में स्वर्गीय नारायण चावड़ा की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गौरी चावड़ा और उनके पुत्र दीपक चावड़ा ने जरूरतमंद बच्चों के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया।




सेवा की अनूठी मिसाल


इस प्रेरणादायक आयोजन में संस्था प्रभारी प्रिया ठाकुर और श्रीमती जयश्री जेठवा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। भोजन में बच्चों के लिए पूड़ी, मिक्स सब्जी, सलाद और जलेबी परोसी गई। बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद लिया और आयोजकों को धन्यवाद दिया।


*सामाजिक सेवा का संदेश*


श्रीमती गौरी चावड़ा और उनके पुत्र दीपक चावड़ा ने इस अवसर पर कहा,

"हम चाहते हैं कि हमारे परिवार की सेवा भावना आगे बढ़ती रहे। मेरे स्वर्गीय पति समाजसेवा से जुड़े थे, और हम उनके इसी संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं। जरूरतमंदों की सेवा से आत्मिक शांति मिलती है और यही हमारे लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।"


समाज में मिली सराहना


विद्यालय प्रशासन, स्थानीय ग्रामीणों और गणमान्य लोगों ने इस नेक पहल की सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और दूसरों को भी प्रेरित करते हैं।




इस तरह के मानवीय प्रयास यह दर्शाते हैं कि यादें सिर्फ दिलों में नहीं, बल्कि समाज के प्रति सेवा और समर्पण से भी जीवित रखी जा सकती हैं।

Post a Comment

1 Comments