मानिकपुरी पनिका समाज में जिला स्तरीय युवा , महिला,ओर कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन
दिनांक 15/12/24 दिन रविवार को कबीर धाम चांपा ( बिरगहनी) में मानिकपुरी पनिका समाज के बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जांजगीर सहित आसपास के जिले के समाज के संत,महंत युवा ,महिला और जिला के मानिकपुरी समाज के कर्मचारी गण सम्मिलित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ महत श्री राम दास जी द्वारा सदगुरु कबीर साहेब जी की मंगल आरती करके किया गया ।
कार्यक्रम में बैठक का संचालन करते टी के महंत ने बताया कि बैठक का उद्देश्य जिला जांजगीर चांपा में मंजिल गुरुकुल संस्थान स्थापना करना ,जिला स्तर पर युवा और महिला प्रकोष्ठ का निर्माण करना, स्वरोजगार के लिए कार्ययोजना बनाना और जिला स्तर पर कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन करना है इसके साथ साथ प्रदेश स्तर पर महिला सशक्तिकरण के दिशा में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया है
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रदेश महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के रूप चंचल महंत को चयन किया गया और उपाध्यक्ष के रूप में आरती महंत, राजकुमारी महंत ,सुनीता महंत और उपसचिव खुशबू महंत , सचिव पूर्णिमा महंत कोषाध्यक्ष प्रभा महंत उपकोषाध्यक्ष पूर्णिमा महंत का चयन किया गया , बैठक में रासेड़ा,अकलतरा की महिला टीम का विशेष सहयोग रहा मानिकपुरी पनिका समाज के बच्चो को शिक्षा के साथ ,संस्कार प्रदान करने के उद्देश्य से कबीरधाम बिरगहनी (चांपा) में शिक्षा ,संस्कार केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया जिला स्तर पर कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिनका संरक्षक श्री अमरदास जी को बनाया गया अध्यक्ष के रूप में पुष्पलता महंत का चयन किया गया उपाध्यक्ष करुण दास महंत ,धनमत महंत को बनाया गया हैसंगठन प्रभारी के रूप में भागवत मानिकपुरी, टी के महंत को जिम्मेदारी दी गई ।
बैठक में जिला स्तर के युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें जिला स्तर पर संरक्षक के रूप में घनश्याम दास जी,अध्यक्ष के रूप में अजय दास महंत
उपाध्यक्ष मुरारी दास,और अगम दास ,कोषाध्यक्ष रविंद्र दास ,सचिव ज्ञान दास जी को बनाया गया
0 Comments