उमाशंकर साहू,डोमेन्द्र गंगबेर, उपासना देवांगन, निशा साहू,सितेंद्र हुए सम्मानित
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ जिला बस्तर का 18 दिसंबर को शीतला माता मंदिर परिसर देव सराय भवन में प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें बस्तर की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदलपुर महापौर श्रीमती सफीरा साहू अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप जी विशिष्ट अतिथि बस्तर के गांधी पद्मश्री से सम्मानित श्री धरमपाल सैनी जी,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जी एवं पर्वतारोही सुश्री नैना सिंह धाकड़ रहे। जिसमें बस्तर के शिक्षक उमाशंकर साहू को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी नवाचार व प्रतिभावों के कारण बस्तर ही नही अपितु राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाए है साथ ही बकावंड से डोमेन्द्र गंगबेर, उपासना देवांगन, निशा साहू व सितेंद्र साहू को भी सम्मानित किया गया।कार्यकम को सम्बोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष श्री तुलादास मानिकपुरी ने कहा कि यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो जगदलपुर में पिछले वर्षों से संचालित है जहां पर प्रत्येक वर्ग से आने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों,शिक्षकों खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है। महापौर श्रीमती सफीरा साहू जी ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम होते रहना चाहिए। प्रतिभाओं का सम्मान करने से वह आगे नित नये आयाम को छूने हेतु प्रोत्साहित होते हैं।धरमपाल सैनी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि ये सम्मान इसलिए किया जा रहा है कि अपने कार्यों में निखार लाकर आने वाले दिनों में बस्तर छत्तीसगढ़ का नाम भारत वर्ष में ऊंचा कर सके। कार्यक्रम का संचालन लीलेश देवांगन कर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला सचिव नीलमणी साहू, कोषाध्यक्ष मनीष अहीर व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उमाशंकर साहू के इस उपलब्धि के लिए कमल किशोर साहू,संजीव शर्मा,शायदा खान,किशोर साहू,उमेश साहू लाकेश सिन्हा, भारती नागे,तेजराम साहू,मनोज सूर्यवंशी,चंद्रमणी रंगारी,भूपेंद्र साहू,योगेश साहू,ज्ञान दास,अन्नू सिन्हा,कोमल ध्रुवे,बीरेंद्र साहू, धनन्जय बामने,कौशिल्या कश्यप,गोकुल दीवान सहित अन्य मार्गदर्शक व प्रिय जनों ने शुभकामनाएं प्रेषित किये।
0 Comments