सभी प्रेमिकाएं नही करती प्रेम
बाइक या कार वाले लड़को से
कुछ प्रेमिकाओं को पसंद होता है
अपने प्रेमी के साथ चलना पैदल अनंत तक!!
कुछ भी मांग लो की एक बात पर
नही मांगती अंगूठी पायल या झुमकी !!
वो मांग लेती हैं
अपने प्रेमी का ह्रदय और एक ही वादा
हमेशा साथ रहने का...!!
उनको अपनी खुशी से ज्यादा प्रेमी का शुकून प्यार होता
रख कर गोदी में प्रेमी का सर
उसे रखना चाहती दुनिया की परेशानियों से दूर...!!
वो नही चाहती प्रेमी के साथ होटल या पब जाना
वो चाहती मंदिर में उसके साथ कुछ पल शांति के बिताना..!!
खूबसूरत होती है वो प्रेमिका
जो प्रेमी को बच्चे जैसा दुलार देती...✍️🍁🍂
0 Comments