नवाचारी शिक्षक उमाशंकर साहू बस्तर द्वारा साबुन बैंक को दिया गया प्रोत्साहन राशि
शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप एवं स्टाफ् द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील किया गया जिसमें साबुन बैंक को समाज और बाहर के लोगो की ओर से अच्छा सहयोग मिल रहा है। शिक्षक, शिक्षिकाये एवं जनता साबुन बैंक को अपने जन्म दिन या और खुशी के अवसर पर साबुन, हैंडवाश,सैनिटाइजर बच्चों के लिए गिफ्ट किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आज उमाशंकर साहू शास.प्राथमिक शाला बड़ेपारा संकुल-फरसागुड़ा, विकास खण्ड-बस्तर, जिला-बस्तर, छ. ग
के द्वारा इस नई पहल साबुन बैंक की सराहना करते हुए 500 रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए साबुन सेनेटाइजर हैंडवाश हेतु इस नई पहल को प्रोत्साहित करने हेतु ये राशि अपने जन्म दिवस पर दी गयी। श्री उमाशंकर साहू जी द्वारा समाज सेवा के साथ साथ बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं ।आइए जानते हैं नवाचारी शिक्षक द्वारा अपने स्कूल में किए गए कार्य
कार्य- टीएलएम का उपयोग कर शिक्षण, गतिविधियों के द्वारा शिक्षण कार्य, सामाजिक व्यवहारिक परिवर्तन के नवाचार साबुन बैंक की शुरुआत, धूम्रपान के दुष्प्रभाव हेतु जन जागरूकता, मतदाता जागरूकता पर कार्य,समय समय रैली का आयोजन, पालको के साथ निरन्तर मिलना,किचन गार्डन पर कार्य,विज्ञान के छोटे छोटे प्रयोग सरल तरीके से समझना,प्रत्येक शनिवार को सुरक्षित शनिवार के रूप में एक नए विषय पर कार्य,कौशल विकास हेतु पेंटिंग एवं जुट से सामग्री निर्माण, प्रत्येक शनिवार एक नई कहानी के साथ इत्यादि
सम्मान- मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान शिक्षा दूत , राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न शिक्षक सम्मान,राष्ट्रीय प्रतिभा अलंकरण सम्मान, शिक्षा ज्योति सम्मान
शाला परिवार की तरफ से श्री साहू जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं।।
0 Comments