Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

संकुल फरसागुड़ा में निकाली गयी तिरंगा रैली

 *संकुल फरसागुड़ा में निकाली गयी तिरंगा रैली




भानपुरी/बस्तरकेंद्र सरकार एवं राज्य सरकार संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार संकुल फरसागुड़ा में संयुक्त रूप से हर घर तिरंगा उत्सव रैली निकाला गया।



कार्यक्रम में प्राथमिक शाला बड़ेपारा, फरसागुड़ा, मावलीगुड़ा, बेडागुड़ा, पदरपारा, जुनावाही, माध्यमिक एवं शास उच्चतर माध्यमिक शाला फरसागुड़ा,पालक,एस एम सी/ एस एम डी सी अध्यक्ष/सदस्य एवं सभी  शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रूपसिंह मंडावी जी ने तीन रंगों के महत्व पर विशेष प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों एवं ग्रामीणजण को संबोधित किये। कार्यक्रम में शिक्षकों के एक समूह ने विशेष वेशभूषा में शिक्षक उमाशंकर साहू के मार्गदर्शन पर नुक्कड़ नाटक पेश किए जिसमें लोगों को यह संदेश दिया गया कि झंडे को इधर उधर न फेके तिरंगे का सम्मान हमें मरते दम तक करना है। साथ ही आजादी के महत्व को बताते हुए संविधान से प्राप्त 6 अधिकारों पर विस्तार पूर्वक नाटक के माध्यम से जानकारी दिए। संकुल प्राचार्य श्री विकास पाठक ने कहा कि तिरंगा हमारे देश का अभिमान है इसका सम्मान हमेशा करते रहना। एस एम डीसी अध्यक्ष श्री तुलसुराम कश्यप जी ने सभी ग्रामीणों को कहा कि 15 अगस्त तक सभी को अपने घरों में एक तिरंगा लगाने का आग्रह किया ।कार्यक्रम में सभी को सेल्फी लेने के लिए सेल्फी स्टैंड का बनाया था जिसमें लोगों बढचढ कर हिस्सा लेते हुए सेल्फी अपलोड करके सर्टिफिकेट डाऊनलोड किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक संजीव शर्मा,अशोक खलको,नीलमणि तिग्गा(प्र.अ.) सत्येंद्र देवांगन, लाकेश सिन्हा, निर्मल चन्द्रवंशी, कोमल साहू, भारती नागे, सरिता साहू, कुसुमलता साहू, नंदगोपाल साहू,चन्द्रमणी रंगारी(प्र.अ.),देवेंद्र पाणिग्रही, केशव कश्यप, मनीषा सिन्हा,अनिशा एक्का ,ज्योति रचना चौहान, स्मिता टोप्पो, रमेश दीवान, ,मलसाय दीवान, ओमप्रकाश कश्यप, नाईक अन्य पालक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments