Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों ने सीखा राखी बनाना जवानों को बांधेंगे राखी*

 बच्चों ने सीखा राखी बनाना जवानों को बांधेंगे राखी


भानपुरी/बस्तर - जिले अंतर्गत बस्तर विकास खण्ड के प्राथमिक शाला बड़ेपारा संकुल फरसागुड़ा में पढ़ाई के अलावा पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर जोर देते हुए साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को क्रियान्वित करते हुए शिक्षक उमाशंकर साहू द्वारा बच्चों को बस्तारहित शनिवार को जूट (बोरा रस्सी) व उन से कम खर्चो में राखी कैसे बनाये सिखया गया। इस प्रकार के कार्य पहले महगें-महगें स्कूलों में होते देखने को मिलता था किन्तु शिक्षक के पहल से सरकारी स्कूलों में भी यह कार्य बख़ूबी करवाया जा रहा है। प्रधान अध्यापिका श्री मती चंद्रमणी रंगारी के निर्देशन में यह कार्य पूर्ण कर स्कूल के आसपास में कार्यरत  देश के जवानों को यह राखी बांधा जाएगा। शिक्षक उमाशंकर साहू का कहना है कि बच्चों को इस कौशल का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है जिससे बच्चें इसे व्यवसाय का एक साधन बना सके।सुरक्षित शनिवार के तहत शाला में आज बाल सभा के सदस्यों व बाल प्रेरकों को ही आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में चुना गया व हजार्ड हंट (जोखिमों का चयन) का चयन कैसे करे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।



Post a Comment

0 Comments