Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

उल्लासमय होगा सक्ति, जिले के असाक्षर होंगे साक्षर

 उल्लासमय होगा सक्ति, जिले के असाक्षर होंगे साक्षर





कलेक्टर ने दिलाई उल्लास शपथ, स्वयंसेवी को करना है प्रेरित


सक्ति- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के प्रत्येक शासकीय/ अशासकीय शिक्षण संस्थानों के साथ समस्त कार्यालयों में साक्षरता शपथ का आयोजन किया जा रहा। जिसके तहत जिला सक्ति कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला कलेक्टर कार्यालय सक्ति में असाक्षरों को शत प्रतिशत साक्षर बनाने व स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से भारत स्काउट एवं गाइड गाइड सक्ति के बच्चों के साथ मिलकर उल्लास कार्यक्रम का शपथ दिलवाया गया। 

                     बता दें कि अनेक चरणों में साक्षरता कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी जिले में पूर्ण साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाई है। इस स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाई जा रही है जिसके लिए जिले में असाक्षरों का ऑनलाइन एंट्री के साथ स्वयं सेवी शिक्षकों की भी ऑनलाइन एंट्री की जा रही है। तत्पश्चात ब्लॉक के मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग के बाद जिले में शिक्षार्थियों को शिक्षा देने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे पहले जिले में उल्लास वातावरण का निर्माण करने जिला कलेक्टर टोपनो के द्वारा अपने कार्यालय में जिला स्त्रोत व्यक्ति पुष्पेंद्र कश्यप, मीरा देवांगन व स्काउट गाइड के छात्रों के माध्यम से उल्लास शपथ कार्यक्रम आयेजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड के बच्चों के अलावा अधिकारी कर्मचारियों ने  प्रतिज्ञा लिया कि व अपने जिला को शत प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए असाक्षरों को पढ़ना, लिखना, गणित कौशल, के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता में साक्षर करने संकल्प लिए।


स्वयंसेवी शिक्षकों का सम्मान व प्रोत्साहित कर अपना योगदान दें:- अमृत विकास तोपनो




                  इस कार्यक्रम में सक्ति जिलाधीश महोदय द्वारा उल्लास शपथ समारोह में भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चे एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला को पूर्ण साक्षर करने के लिए हम सभी को स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रोत्साहन व उनका सम्मान करके असाक्षरों को साक्षर करने में अपना योगदान दे सकते हैं। यह कार्यक्रम सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके माध्यम से हम समाज के उन तबकों का सहयोग कर सकते हैं जो किसी न किसी कारण से शिक्षा के मुख्य धारा से वंचित हो गए हैं। आगे कहा प्रौढ़ असाक्षर पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ कई प्रकार के कार्यों में लगे रहते हैं। उन्हें उनके समयानुरूप सम्मान के साथ उल्लास केंद्र तक लाना है।


               इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी राकेश अग्रवाल, क्रीडा शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राज, एडिशनल कलेक्टर वीरेंद्र लकड़ा, उल्लास कार्यक्रम के जिला स्रोत व्यक्ति पुष्पेंद्र कुमार कश्यप, मीरा देवांगन भारत स्काउट एवं गाइड जिला शक्ति से कमला दपि गबेल, जयंती खम्हारी, जिले के स्काउट गाइड सहित कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments