बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संकुल फरसागुड़ा में एकत्रित हुए पालक
भानपुरी/बस्तर- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होते ही राज्य सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पालको के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए 6 अगस्त को पालक शिक्षक बैठक आयोजित करने के लिए राज्य शासन का आदेश जारी हुआ था। इसी तारतम्य में जिले के बस्तर विकास खण्ड अंतर्गत सकुंल फरसागुड़ा में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसके लिए संकुल अंतर्गत सभी स्कूलों के द्वारा सभी पालकों को एक दिन पहले ही आमन्त्रण कार्ड देकर बैठक में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक शाला बड़ेपारा, फरसागुड़ा, मावलीगुड़ा, बेडागुड़ा, पदरपारा, जुनावाही, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शाला फरसागुड़ा के लगभग 138 पालक,एस एम सी/ एस एम डी सी अध्यक्ष/सदस्य एवं 18 शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। ततपश्चात सभी पालकों को पुष्प गुच्छ देकर ससम्मान स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य विकास पाठक जी ने कहा कि स्कूल में सिर्फ पालको का सक्रिय होना आवश्यक नही किंतु पालकों को भी अपने बच्चों के लिए जागरूक होना पड़ेगा। कार्यक्रम में संकुल नोडल अशोक खलखो एवं उमाशंकर साहू के द्वारा मुख्य रूप से 12 बिंदुओ पर जैसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर फोकस, बालवाड़ी में पढ़ाई,शाला के लिए तैयारी,घर की भाषा मे शिक्षा साथ ही राज्य शासन के द्वारा स्कूलों में वर्तमान में लागू योजनाएँ जैसे- निःशुक पाठ्यपुस्तक, निःशुक गणवेश, छात्रवृत्ति योजना,जाति प्रमाणपत्र, निःशुक सायकल नवोदय एकलव्य, प्रयास में प्रवेश, छात्रावास में रहकर पढ़ाई इत्यादि योजनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए चर्चा किया गया। ततपश्चात सभी पालकों से उनकी समस्याओं और शाला की उपलब्धि पर चर्चा करते हुए उसका निराकरण किया गया। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के मेधावी छात्रों को भी आमंत्रित कर उन्हें पुरूस्कृत कर उनका अनुभव जाना। कक्षा बारहवीं की छात्रा किरण यादव ने कहा कि पढ़ाई के लिए सिर्फ संसाधनो की आवश्यता नही अगर जुनून हो तो बिना उसके भी हम अपने लक्ष्यों तक पहुँच सकते है। एस एम डी सी के अध्यक्ष तुलसुराम कश्यप जी कहा कि पढ़ाई लिए शिक्षकों के साथ हम पालकों को भी जागरूक होना पड़ेगा व बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए कहा गया ताकि बच्चों का स्तर सुधर सके।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक संजीव शर्मा,नीलमणि तिग्गा(प्र.अ.) प्राशान्त देवांगन(प्र.अ.), नंदगोपाल साहू,नीलमणी रंगारी(प्र.अ.),देवेंद्र पाणिग्रही,अलीम अंसारी,मनबोध बघेल, कमलकिशोर साहू,केशव कश्यप, गौरीशंकर ध्रुव,मनीषा सिन्हा,ज्योति रचना चौहान, दानेश्वर यादव, स्मिता टोप्पो,रश्मि बघेल, भारती नागे,पालक गण रमेश दीवान, गणपत बैध, प्रफुल्ल देवांगन,मानसाय दीवान,मलसाय दीवान, मंतोराम ठाकुर,समलु देवांगन,शकुंतला नाग,रीता नाईक, लीला नाईक अन्य पालक उपस्थित रहे।
0 Comments