Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

 

              सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी




प्रश्न 1. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री

उत्तर –(A)राज्यपाल

प्रश्न 2. संविधान के किस अनुच्छेद में बजट की बात कही गयी है?

(A) अनुच्छेद 280

(B) अनुच्छेद 110

(C) अनुच्छेद 360

(D) अनुच्छेद 112

उत्तर –(D)अनुच्छेद 112

प्रश्न 3.अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार


उत्तर –(A)एक

प्रश्न 4. मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती है?

(A)204 हड्डी

(B) 206 हड्डी

(C)208 हड्डी

(D) 214 हड्डी

 उत्तर –(B)206 हड्डी

प्रश्न 5. सर्वदाता रक्त समूह  कौन सा है?

(A) A

(B)AB

(C)O

(D)B

उत्तर –(C) "O"

प्रश्न 6. सार्क (SAARC) का मुख्यालय कहाँ पर है?

(A) काठमांडू

(B) मनीला

(C) ढाका

(D) जकार्ता

 उत्तर –(A) काठमांडू

प्रश्न 7.कौन सी संस्था विश्व बैंक समुदाय का अंग नही है?

(A) IBRD

(B) WTO

(C) IDA

(D) IFC

उत्तर –(B) विश्व व्यापार संगठन

प्रश्न 8. निम्न में से कौन एक संवैधानिक निकाय है?

(A) निर्वाचन आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर –(D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 9. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) प्रधानमंत्री

(D) कानून मंत्री

उत्तर –(B) राष्ट्रपति

Post a Comment

0 Comments