वचन
परिभाषा:- संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रुप से एक अथवा अनेक का बोध होता है, उसे वचन कहते हैं।
वचन के भेद:- वचन दो प्रकार के होते हैं-
1.एकवचन
2. बहुवचन
(1) एकवचन - संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप से एक व्यक्ति, वस्तु अथवा पदार्थों का बोध हो, वह एकवचन कहलाता है।
या
संज्ञा का वह रूप जिससे एक संख्या का बोध होता हो उसे एकवचन कहते हैं।
जैसे :- लड़की,कुर्सी, मेज, दवात, घर, मैदान, रमेश, कमला आदि।
(2) बहुवचन - संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रुप से एक -से -अधिक व्यक्तियों, वस्तुओं अथवा पदार्थों का बोध होता है, उसे बहुवचन कहते हैं।
जैसे:- लड़कियां, कुर्सियां, मेजें, दवातें,पंखे, पुस्तकें, लड़के आदि।
एकवचन बहुवचन
आंख आंखें
पुस्तक पुस्तकें
सूचना सूचनाएं
घोड़ा घोड़े
बहन बहनें
पंखा पंखें
कन्या कन्याएं
सड़क सड़कें
महिला महिलाएं
नीति नीतियां
कली कलियां
धर्मशाला धर्मशालाएं
वस्तु वस्तुएं
माला मालाएं
लड़का लड़के
दवाई दवाइयां
नाला नाले
बिल्ली बिल्लीयां
बात बातें
झील झीलें
कथा कथाएं
छात्रा छात्राएं
गाय गायें
लता लताएं
सभा सभाएं
माता माताएं
पाठशाला पाठशालाएं
सेना सेनाएं
कविता कविताएं
शाखा शाखाएं
लेखिका लिखिकाएं
चुहिया चुहियां
कुटिया कुटियां
डालिया डालियां
खटिया खटियां
गुड़िया गुड़ियाँ
कुटिया कुटियां
कमरा कमरे
दरवाजा दरवाजे
बकरा बकरे
बेटा बेटे
मोटा मोटे
बच्चा बच्चे
चूहा चूहे
संतरा संतरे
लोटा लोटे
किस्सा किस्से
लड़का लड़के
लिपि लिपियां
तिथि तिथियां
शक्ति शक्तियां
पंक्ति पंक्तियां
विधि विधियां
निधि निधियां
तलवार तलवारें
चादर चादरें
दीवार दीवारें
दवात दवातें
नारी नारीयां
खिड़की खिड़कीयां
पगड़ी पगड़ियां
मछली मछलीयां
बेटी बेटियां
साड़ी साड़ियां
थाली थालियां
गाड़ी गाड़ीयां
रोटी रोटियां
मक्खी मक्खियां
नदी नदीयां
मकड़ी मकड़ीयां
लड़की लड़कियां
कंचन धिरही
बी .एस .सी (फाइनल) गणित
0 Comments