Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

मंजिल गुरुकुल कोरबा के बच्चो ने रचा इतिहास

       मंज़िल गुरुकुल कोरबा के बच्चो ने रचा इतिहास




शरहदो पर भारत माता की सेवा में मंजिल गुरुकुल कोरबा के बच्चो का चयन     

        2015 में    श्री अवधेश त्रिवेदी सर द्वारा स्थापित  मंजिल गुरुकुल में सभी प्रतियोगिता परीक्षा जैसे पीएससी , एसएससी,व्यापम,रेलवे की निशुल्क तैयारी कराया जा रहा है। जिसमे मंजिल गुरुकुल के संचालक और मुख्य प्रधानाचार्य श्री टंकेश कुमार महंत लोको पायलट शंटर की अगुआई में जितेंद्र सिंह ठाकुर इलेक्ट्रिकल विभाग ,शिवदयाल रैकवार वरिष्ठ सहायक लोको पायलट श्री मती विजेता मैडम ,कुमारी मनीषा और जयश्री राजपूत , और सीनियर स्टूडेंट्स  के द्वारा प्रतिदिन क्लास का संचालन किया जा रहा है। मंजिल गुरुकुल में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 4 घंटे की मैराथन क्लास लगाई जाती है उसके बाद 2 घंटा सब्जेक्ट wise टॉपिक का ग्रुप डिस्कशन होता है। प्रत्येक दिन रात को 8 बजे से 9/30 तक  ऑनलाइन क्विज  किया जाता है और साप्ताहिक और मंथली क्विज और टेस्ट लिया जाता है  2015 से अब तक   मंजिल गुरुकुल बच्चो ने सरकारी जॉब में सफलता प्राप्त किया है। जैसे पीएससी में योगेश्वर द्विवेदी सहकारिता निरीक्षक ,व्यापम में सोनी कुमुदिनी राजपूत व्याख्याता , रेलवे में संगीता यादव ,ब्रजेश मरकाम  सीजी पुलिस में ओमप्रकाश साहू ने सफलता प्राप्त किया है  शरहदो पर भारत माता की सेवा में भी मंजिल गुरुकुल के बच्चे पीछे नहीं है।    संस्थान से ही सीआईएसएफ में आनंद साह , सीआरपीएफ में शालिनी  ठाकुर, और इंडियन नेवी में सर्वेश गुप्ता ने सफलता प्राप्त किया है। अभी अभी एसएससी द्वारा घोषित रिजल्ट में मंजिल गुरुकुल से कुमार वैशाली ठाकुर में आईटीबीपी में और कुमारी नम्रता कुंकल ने असम रायफल में पोस्ट प्राप्त कर सफलता हासिल किया है।   इस प्रकार मंजिल गुरुकुल के स्टूडेंट्स  सरकारी जॉब में लगातार सफलता प्राप्त कर रहे है  मंजिल में निशुल्क सेवा करते श्री लोकेश प्रजापति ने सीएसईबी में और रविंद्र राठौर ने रेलवे में सफलता प्राप्त किया है।    हर साल 20 बच्चो का ग्रुप  बनाकर स्टूडेंट्स को  अपने लक्ष्य की प्राप्ति का हर संभव प्रयास मंजिल गुरुकुल के शिक्षको द्वारा  किया जा रहा है जिसमे सफलता मिल रही है। 

         2015 में तत्कालीन क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक और वर्तमान में डिप्टी COM श्री अवधेश त्रिवेदी जी के नेतृत्व में  रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से मंजिल गुरुकुल कोरबा की स्थापना की गई थी श्री गुलाब धुर्वे  लोको पायलट द्वारा इस संस्था का नाम मंजिल रखा गया। वर्तमान में   मंजिल गुरुकुल क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक जी श्री प्रभात कुमार  सर  के संरक्षक में और मुख्य क्रू नियंत्रक श्री जय गोविंद सोनी  की अध्यक्षता में संचालित हो रहा है  

1 दिसंबर तक   पीएससी और व्यापम के लिए मंजिल गुरुकुल में 20 बच्चो का चयन किया जाएगा 

 मंजिल गुरुकुल से निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए संपर्क करे।      मुख्य प्रधानाचार्य     टी के महंत 

(7999671497)





Post a Comment

0 Comments