Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र का राज्यपाल से पुरस्कृत होकर ग्राम आगमन पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया

नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र का राज्यपाल से पुरस्कृत होकर ग्राम आगमन पर ग्रामीणों द्वारा  भव्य स्वागत किया गया 










 नवाचारी शिक्षक पुष्पेंद्र कुमार कश्यप सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर राज्यपाल अनसुईया  यूईके  द्वारा सम्मानित होकर घर आगमन पर ग्राम  कमरीद के नागरिकों ने बैंड बाजा आतिशबाजी व रैली जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। ग्राम में स्थित शासकीय हाई स्कूल , प्राथमिक शाला,प्राथमिक कन्या स्कूल , राधा देवी मॉडल कान्वेंट स्कूल के समस्त स्टाफ व बच्चों के साथ नवाचारी शिक्षक  पुष्पेंद्र कुमार कश्यप  जी का रोड पर फूल माला व श्रीफल देकर  स्वागत किया गया। उसी कड़ी में कुर्मी क्षत्रिय समाज के आला पदाधिकारी गण , ग्राम के प्रबुद्ध नागरिक गण आदि द्वारा मंच में उक्त शिक्षक का स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम में  नरेंद्र कौशिक रामधन कौशिक राम सागर राजू कश्यप रामकिशन विजय कश्यप  प्रेम कश्यप  अमृतलाल साहू नोहर रत्नाकर शरद चतुर्वेदी जगजीवन जांगड़े बद्री विशाल कौशिक  शिक्षक जाटा  रामकृष्ण वैष्णव शिक्षक कमरीद वेद प्रकाश  दिवाकर शिक्षक  सक रेली  किसन राठरे शिक्षक जाटा  रामधन कौशिक उसत राम साहू शिक्षक  सक रेली  गुरुद्वारा शिक्षक बलौदा नरेंद्र लहरें शिक्षक बछौद रितंभरा कौशिक पुष्प लता महंत शिक्षिका कमरीद  टैंकेश  महंत  पूर्व सरपंच पतराम कश्यप दाता राम कंवर  रामधन कश्यप सुनील कश्यप दीपक कर्ष नेता भाई राठौर रामा कश्यप लीलाधर राम नारायण कमल रामफल किसनआदि के लावा ग्राम के बच्चे उपस्थित थे।




































Post a Comment

0 Comments