*उत्तरप्रदेश में देवेश भारती साहित्य मंथन समाज सारथी से सम्मानित*
अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली,भारत द्वारा स्त्री विमर्श के विविध आयाम पर एक दिवसीय संगोष्ठी एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह आगरा,उत्तरप्रदेश में भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.सुगम आनंद जी,अध्यक्षता डॉ. सुषमा सिंह,बीज वक्ता डॉ. प्रमोद कुमार रावत जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पूरन सिंह,श्रीमती श्रुति सिन्हा जी उपस्थित रहे।इस प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्पूर्ण भारतवर्ष से साहित्य,शिक्षा,भाषा व कला,संगीत,संस्कृति,खेल,समाज सेवा,पत्रकारिता एवं शोध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया।देवेश कुमार भारती शासकीय प्राथमिक शाला-पाहन्दा,बेरला,बेमेतरा में पदस्थ हैं।देवेश कुमार भारती को साहित्य मंथन समाज सारथी सम्मान 2022 दिया गया है।उन्हें स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति-पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।यह सम्मान उनकी समाज सेवा की गतिविधियों को देखते हुए प्रदान किया गया है।देवेश भारती ने 2 पुस्तकों "काव्य नाद एवं शंखनाद" का संपादन किया है।विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं पुस्तकों में शोध-पत्र प्रकाशित हुए हैं।देवेश भारती की इस सफलता पर संस्था की अध्यक्षा सुश्री ज्योति कुशवाहा,माता-पिता,मित्रगण,एवं शिक्षक साथियों में बहुत ही हर्ष है।
0 Comments