Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ के शिक्षकों का सम्मान

 अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ के शिक्षकों का सम्मान




अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली भारत द्वारा साहित्य, शिक्षा, समाज सेवा, खेल, चित्रकला और संगीत आदि में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन 2022 का आयोजन माथुर वैश्य सभागार आगरा (उ.प्र.) में 9 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया । जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के कोने-कोने से आए हुए 85 उत्कृष्ट प्रतिभाओं  को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर "अस्तित्व की तलाश में नारी" पुस्तक का विमोचन किया गया उक्त प्रसिद्ध संकलन में छत्तीसगढ़ से जांजगीर-चांपा जिले के नाम रोशन करने वाले 2 शिक्षकों यथा अकलेश कुमार नवलाकर ( व्याख्याता ) शासकीय हाई स्कूल सकरेली बा.  एवं वेद प्रकाश दिवाकर ( उ. व. शि. ) शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकरेली बा. कि काव्य रचना संकलित है। इस उत्कृष्ट काव्य रचना हेतु उक्त दोनों शिक्षकों को साहित्य अलंकरण नव  प्रतिभा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु श्रीमती नीरा साहू शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय स्टेशन भाटा को शिक्षा सारथी सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया । इनके इस उपलब्धि पर प्राचार्य, शालेय परिवार, छात्र-छात्राएं, ग्रामीण जन, शोध संस्थान की संस्थापक सुश्री ज्योति कुशवाहा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रांतीय अध्यक्ष देवेश कुमार भारती ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Post a Comment

0 Comments