#प्रेम में असफल रहने वाले
लड़के वादा करो..!
1. वादा करो कि चेहरे और जिस्म पर #एसिड नहीं फेंकोगे।
जिस चेहरे से #प्रेम हुआ उसी को
#कुरूप करने का जश्न नहीं मनाओगे।
2.वादा करो कि #बलात्कार नहीं करोगे।
बलात्कार को अपनी जीत नहीं मानोगे।
बलात्कार तुम्हे मर्द साबित करता है
इस भ्रम को त्याग दोगे।
3. वादा करो कि असफल #प्रेम के बाद
#फिरौती में #सेक्स नहीं मांगोगे।
प्रेम को #धंधा नहीं बनाओगे।
वो वाहियात प्रेम न करोगे
की तुम्हारे प्रेम में पड़ने के बाद
कोई स्त्री प्रेम नाम से #थूकने लगे।
4. वादा करो कि सब टूट जाने के वावजूद
#चरित्र_हनन नहीं करोगे।
निज तस्वीरें और संवाद
आम करके खुद को नामर्द
घोषित न करोगे।
5. वादा करो कि जो रास्ते अलग
हो गए तो इतने कमजोर न पड़ोगे
की #जीवन का अंत कर लो।
जो जीवन था इसलिए मिले थे
और जो जीवन रहा तो कुछ ज्यादा
बेहतर मिलने का इंतज़ार
कर रहा होगा।
6. वादा करो कि जो #नंबर तुम्हें पूरे
भरोसे से दिया था
उसे ट्रेन, प्लेटफार्म, सार्वजनिक
सौचालय के #दीवारों पर
न लिखोगे।
कि जिसका नंबर तुमने लिखा
वो तो अंजान है..!
तुम्हारे चाहने से भी
#वैश्या साबित न हुई
लेकिन नंबर लिखकर तुम्हारे
अंदर का भड़वा सामने जरूर आ गया।
7. वादा करो कि जब तुम्हें प्रेम से
कुछ भी हाँसिल न होगा
तब उन तस्वीरों को
#पोर्न साइट पर न चिपका दोगे।
ऊपर उठना बड़ा मुश्किल होता है
और गिरने के लिए
पाताल तक आसानी से
लोग गिरे चले जाते हैं।
8. वादा करो कि प्रेम को
#अभिलाषाओं की दूकान
न समझोगे।
प्रेम उपहारों और बटुए की
गहराई तक सीमित न रहेगी।
कल को बटुआ रहे न रहे,
प्रेम जरूर रहेगा।
9. वादा करो कि
#रूप न बदल लोगे।
जिस रूह से प्रेम हुआ..!
सदियों बाद भी वही रूह
दिखता रहेगा
कि इंसान जो होता है
अक्सर वही दिखना नहीं चाहता।
#प्याज सी फितरत है हमारी,
हर परत के अंदर एक और
परत तैयार रहता है।
10. वादा करो कि तुम समझोगे
कि किसी और को खुद के लिए
#जबर्दस्ती बदलना प्रेम नहीं होता।
11. वादा करो कि जब
#चूक जाए प्रेम..!
जब नियति साथ रहने की न बन पड़े..!
जब मिल बैठ कर भी सब
सुलझाना संभव न हो पाए..!
जब राहें अलग हो जाएँ..!
तब भूत को थोप कर
बाँध रखने की जिद नहीं..!
#और_लड़कियां_भी_वादा_करो..!
कि प्यार मैं #असफल होने पर
#रेप का झूठा आरोप नहीं लगाएगी
और #शादी मैं खटास आने पर
#झूठे दहेज़ के #मुक़दमे में
नहीं फसायेगी।
#___मै #प्रेम #हूं..!!
♥️♥️♥️♥️♥️♥️
0 Comments