शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में बाल सभा /बाल कैबिनेट का गठन किया गया
आज दिनांक 28/10/2021 को शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा में शाला विकास , शाला में स्वक्षता शाला के मूलभूत जानकारी एवं बच्चों को लीडरशिप में आगे आने के लिए बाल सभा /बाल कैबिनेट का गठन किया गया जिसमें निम्न बच्चे निम्न पद के लिए चुने गए
शाला नायक :- समीर कुर्रे कक्षा पांचवीं
कक्षा नायक-:
कुमारी दिव्या बरेठ, समीर कुर्रे ( कक्षा 5 वी)
नंदलाल टंडन, मनोज बरेठ (कक्षा 4 थी)
मुस्कान सिदार यशवंत यादव (3 री )
प्रार्थना प्रभारी
कुमारी दीपा ,भौमिक, कामिनी, समीर भारद्वाज, सतीश महंत,सुमित तंबोली, नंदलाल, साक्षी, इशिका, प्रियंका, दिव्या
सफाई एवं स्वच्छता प्रभारी:-
संदीप राठौर, आशीष नवरंगे, समीर भारद्वाज ,भौमिक रात्रे,
अनुशासन प्रभारी:-
कुमारी इशिका, साक्षी, दिव्या, अनीता, प्रियंका, हिमानी ,गणेशी ,रेखा ,लक्ष्मी,
संस्कृति प्रभारी:-
समीर भाई समीर महंत ज्योतिष टंडन अनिकेत विनोद चिराग नंदलाल मनोज बरेठ सुमित इशिका भौमिक
खोजा पाया प्रभारी:-
पुष्पेंद्र समीर शुभम युवराज तन्मय विशाल सूरज
बाल कैबिनेट का गठन बच्चों के द्वारा प्रत्यक्ष मतदान पद्धति द्वारा किया गया। जिसमें बच्चे चुनाव के मूलभूत जानकारी को प्रत्यक्ष रूप से समझे। बाल कैबिनेट के गठन में शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा के शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक अभिषेक सोनी, अभय कुमार सिंह, नंदकिशोर नवरंगे, पुष्पेंद्र कुमार कश्यप, लता राठौर, हीरालाल कंवर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे एवं बच्चों को अपने अपने कार्यों को अच्छे से करने के लिए प्रेरित किया।
0 Comments