छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2021 से सम्मानित हुआ श्री वेद प्रकाश दिवाकर
निर्भीक,निष्पक्ष एवं खोजपूर्ण अखबार "छत्तीसगढ़ के पहरेदार" एवं "छत्तीसगढ़ के पहरेदार" न्यूज चैनल के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालो नागरिकों व संस्थाओं को छत्तीसगढ़ रत्न से नवाजा गया इसी तत्वावधान में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को शिक्षक श्री वेदप्रकाश दिवाकर शा.पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकरेली (बा.) विकास खण्ड सक्ती जिला जांजगीर-चाम्पा को अम्बिकापुर में शिक्षा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के कारण छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान 2021 से माता राजमोहनी देवी भवन पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में मुख्य अतिथि-माननीय श्री अमरजीत भगत मंत्री - संस्कृति, खाद एवं नागरिक आपूर्ति छत्तीसगढ़,
विशिष्ट अतिथि- माननीय श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा अध्यक्ष खाद्य आयोग,माननीय श्री श्यामलाल जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता,माननीय श्री आलोक दुबे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं माननीय श्री प्रवीण गुप्ता अध्यक्ष सरगुजा अधिवक्ता संघ,माननीय सुश्री वन्दना दता समाज सेवी की द्वारा सम्मानित किया गया इस सम्मान के लिए "छत्तीसगढ़ के पहरेदार" के संस्थापक श्री राजेन्द्र जैन जी व उनके पूरे टीम को ह्रदय से धन्यवाद ...
2 Comments
Nice
ReplyDeleteVery Nice sir ji
ReplyDelete