Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरी सफलता की कहानी/my success story

 

        मेरी सफलता की कहानी/my success story


बिसेस लाल 

शासकीय प्राथमिक शाला मेंड्रा

विकासखंड खड़गवां जिला कोरिया छत्तीसगढ़ 

   मो.नं. 7999412869





 अपने छात्रों में सृजनात्मक भाव और ज्ञान का विकास करना ही एक शिक्षक का सबसे महत्वपूर्ण दायित्व है "

 अल्बर्ट आइंस्टीन  के इन वाक्यों को चरितार्थ किया है शासकीय प्राथमिक शाला मेंड्रा विकासखंड खड़गवां,   जिला कोरिया-      (छ. ग. )के शिक्षक श्री बिसे लाल ने वैश्विक महामारी कोविड-19 ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है इस महामारी के कारण सभी का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था के साथ-साथ शैक्षिक व्यवस्था भी बुरी तरीके से प्रभावित हुई है! जो कि एक बहुत बड़ी समस्या है वैश्विक समस्या के इस इस दौर में भी हमने बच्चों के शैक्षिक व्यवस्था को बनाए रखने का प्रयास किया है!

* ऑनलाइन कक्षा कक्ष:-- ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं कमजोर नेटवर्क समस्या होने के बावजूद भी शिक्षकों के द्वारा नियमित रूप मोहल्ला क्लास का संचालन किया गया! जिन पालकोके पास स्मार्टफोन नहीं थे,  उनके  बच्चों को कीपैड मोबाइल पर वॉइस कॉलिंग के माध्यम से पढ़ाई कराया गया!

** मोहल्ला कक्षा का संचालन:-- ऑनलाइन कक्षा के साथ-साथ मोहल्ला का क्षेत्र भी सफलतापूर्वक संचालन किया गया है मोहल्ला क्लास में खुद से T.L.M. का निर्माण करके अध्यापन कार्य को रुचिकर बनाया गया,  खेल खेल में शिक्षा को  और अधिक गतिशील व प्रभावी बनाया गया! कला और क्राफ्ट के माध्यम से रंगीन कागज के फूल बनाना सिखाया गया! बच्चों के कार्य  पुस्तिका व चित्रकला में  विशेष ध्यान दिया गया! साफ सफाई पर नियमित रूप से अवलोकन किया गया शिक्षक के द्वारा कक्षा संचालन के दौरान सभी बच्चों को मास्क  वितरण किया गया! गांव के सभी सदस्यों को सामाजिक दूरी का पालन कराया गया सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बार-बार हाथ धोना  बताया गया! बच्चों को श्रुतलेखन, व  सुलेख में जोर दिया गया स्वयं के व्यय  से मोहल्ला क्लास के सभी बच्चों को कॉपी,  पेन,  रबर, स्केज, कलर पेंसिल,  चार्ट पेपर, वितरण किया गया सभी बच्चों को पर्यावरण पर प्रोजेक्ट कार्य दिया गया! बच्चों के लिए मिनी पुस्तकालय का भी मेरे द्वारा निर्माण किया गया! चार्ट वर्क,  वर्किंग मॉडल,  बनाया गया अनुपयुक्त वस्तुओं को उपयोगी वस्तु बनाने हेतु उदाहरण स्वरूप जानकारी दी गई! ऑगमेंटेड रियलिटी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर मोहल्ला क्लास को रोचक व महत्वपूर्ण बनाया गया!


* स्टोरी वियर:-- स्टोरी वियर वेबसाइट में बच्चों के क्षेत्रीय भाषा में मेरे द्वारा कहानी भी लिखा गया है जिसमें बच्चे रुचि पूर्वक कहानी पढ़ते व सुनते हैं!


 चॉकलिट ऐप:-- चॉकलिट ऐप से हिंदुस्तान युनिलीवर ने प्रशिक्षण आयोजन किया था! जिनमें बच्चों को व्हाट्स एप ग्रुप में शामिल करके स्वच्छता आदत प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक किया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में मेरा स्थान 41 वें नंबर पर रहा और अपने गृह जिला कोरिया में दूसरे (2)स्थान प्राप्त किया!


* बालिका शिक्षा में जोर:--- मैंने"एक दिया बेटी के नाम" प्रतियोगिता सहभागिता में भाग लिया जिसमें 18 राज्य व 3 विदेश के प्रतिभागी शामिल थे, जो  बेटी के शिक्षा पर ऑनलाइन कार्य कर रहे थे,  जिसमें रनर अप में सातवें(7) स्थान को मैंने प्राप्त किया! 

         


                             

                              

Post a Comment

1 Comments