हरियर छत्तीसगढ़ अभियान/Harrier Chhattisgarh Campaign
अभिनव शिक्षण समूह सक्ति जिला जांजगीर छत्तीसगढ़ के द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत दिनांक 01/07/2021 से 07/07/2021 तक *"हरिअर छत्तीसगढ़ सप्ताह अभियान 2021"* का आयोजित है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। इसके साथ एक गूगल लिंक दिया जा रहा है, जिसे भरकर वृक्षारोपण करते हुए स्वयं का फोटो अपलोड करना होगा। सबमिट करने के बाद आपको आपके व्हाट्सएप नंबर से प्रमाण पत्र भेज दी जाएगी। अतः आप सभी इस अभियान में अवश्य शामिल होवें।
0 Comments