सफलता की कहानी
पुष्पेंद्र कुमार कश्यप
शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली बा
संकुल -सकरेली बा
विकासखंड -
जिला -जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)
हमर पारा टोली योजना:-
पढ़ाई टुहरद्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राम सकरेली बा में तीन जगह व ग्राम कमरीद में तीन जगह जन समुदाय के सहयोग से मोहल्ला कक्षा का संचालन किया जाता है जिसमें शिक्षक पुष्पेंद्र द्वारा खेल खेल में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराया जाता है।बच्चों को कक्षा में नियमित उपस्थिति के लिए रचनात्मक गतिविधि अरगुमेंट रियालिटी का प्रयोग पेपर क्राफ्टिंग क्लास आदि लगाया जाता है।
यूट्यूब वीडियो निर्माण से बच्चों को शिक्षा:-
शिक्षक द्वारा ऑनलाइन कक्षा संचालन करने के लिए अपने विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ बड़े स्तर के बच्चों के लिए वीडियो निर्माण करके विभिन्न कक्षा जैसे कक्षा दसवीं कक्षा पांचवी कक्षा 9 वी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सुबह 9:00 बजे और शाम 5:00 बजे एक एक वीडियो का लिंक उनके व्हाट्सअप ग्रुप में उपलब्ध कराया जाता है ।
सहायक सामग्री निर्माण:-
इनके द्वारा विभिन्न t.l.m. का निर्माण कर कक्षा में प्रयोग किया जाता है एवं शिक्षकों को भी प्रेरित किया जाता है जिससे सीखने सिखाने की प्रक्रिया सहज सरल हो इनके द्वारा करो ना कॉल में 89 सहायक सामग्री का निर्माण किया गया।
विभिन्न गतिविधियां:-
गणित दिवस ,छत्तीसगढ़ी दिवस , स्वास्थ्य दिवसआदि पर क्विज प्रतियोगिता शून्य निवेश पर ऑनलाइन फैंसी ड्रेस व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम। बच्चों के शंका समाधान के लिए हमर मिस कॉल गुरुजी का संचालन शिक्षक द्वारा कराया जाता है।
खिलौना प्रदर्शनी:-
बच्चों को प्रति सप्ताह शनिवार को ऑनलाइन विज्ञान का मॉडल प्रस्तुतीकरण कराया जाता है जिससे बच्चों का विज्ञान के प्रति वैज्ञानिक सोच विकसित हो।
हरिअर छत्तीसगढ़ अभियान:-
वृक्षारोपण जागरूकता एवं वृक्षारोपण संरक्षण के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में शिक्षक द्वारा हरीअर छत्तीसगढ़ अभियान शिक्षण समूह के द्वारा चलाया गया जिसमें राज्य स्तर के 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया और अभिनव शिक्षण समूह के द्वारा भाग लेने वाले प्रतिभागी को डीईओ शक्ति के हस्ताक्षर युक्त आकर्षक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
1 Comments
Congress
ReplyDelete