मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत माध्यमिक शाला भुरसुडी शाला में सामाजिक आकलन — पालकों और शिक्षकों के बीच हुई खुली चर्चा, बच्चों ने दिखाया आत्मविश्वास
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत उच्च प्राथमिक शाला भुरसुंडी (विकासखंड बस्तर) में सामाजिक आकलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी कमलेश कश्यप के मार्गदर्शन में समिति के सदस्य संतोष बघेल, सोमन यादव सहित बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित पालकों के समक्ष आकलन कार्य की शुरुआत की गई, जिसमें बच्चों की शैक्षणिक दक्षता का परीक्षण किया गया। इस दौरान पालकों ने भी कक्षा अनुसार बच्चों की योग्यता पर अपने सवाल रखे। बच्चे भी आत्मविश्वास से जवाब देते हुए अपनी समझदारी का प्रदर्शन कर रहे थे।
पालक श्रीमती हेमवती बघेल और संतोष बघेल ने इस दौरान स्वीकार किया कि कोविड काल के दौरान पढ़ाई बाधित होने से कई बच्चों के शैक्षणिक स्तर में गिरावट आई है। इस पर शिक्षकों और नोडल अधिकारी ने चर्चा करते हुए बताया कि सीखने की कमी को दूर करने के लिए विद्यालय स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं।
कार्यक्रम के अंत में शाला समिति अध्यक्ष श्रीमती कुसुम बती के द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और उसकी सराहना की।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कमलेश कश्यप, संस्था प्रभारी शैलेन्द्र तिवारी, शिक्षिका श्रीमती रश्मि नेताम, सुश्री हेमलता कश्यप, पालकगण संतोष बघेल, अनीता, कुंती, गज़मती, रघुनाथ, खुजी बाई, हेमवती, बिनता, जना बाई, शांति कश्यप, मंगली बाई, लच्छनी बाई, मंगलदई, विमला, सेवती, फूलों बघेल, सोमारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन किया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद का एक सार्थक मंच भी तैयार किया।
0 Comments