विभिन्न नवाचारों और खेल खेल मे पढाई से विद्यालय के बच्चो मे किया परिवर्तन
जगजीवन राम कैवर्त्य
शिक्षक (एल बी)
शास पू मा शाला बरपाली
वि ख करतला
जिला कोरबा
जब मेरी पदस्थापना वर्तमान स्कूल शासकीय पूर्व मा शाला बरपाली वि ख करतला जिला कोरबा में हुई उस समय हमारे विद्यालय में गिने चुने पेड़ पौधे थे ,।मुझे शुरू से ही बागवानी एवं पेड़ पौधों एवं प्रकृति से बहुत ही प्यार एवं लगाव है ।मैंने मन में ठाना कि मुझे अपने विद्यालय को हरा भरा एवं आकर्षक बनाना है और मैं कुछ पौधे लगाना शुरू किया ,जहां से भी मुझे पौधे या फूल वाले पौधे मिलते थे स्कूल में लगा देता था बाद में smc के सदस्यों को भी बोला वे कुछ पौधे लाने लगे ,बाद में मैने जनसहयोग एवं स्टाफ की सहायता से पौधा लगाना प्रारंभ किया लेकिन कोरोना काल में कुछ पौधे मर गए । धीरे धीरे मैने एक ग्रामवासी के सहयोग से लगभग 200 अशोक का पौधा लगवाया और प्रधान पाठक के सहयोग से बांस का घेरा लगवाया लेकिन दीमक और कुछ असामाजिक तत्वों के कारण ठीक नहीं पाता था ।
बाद में हमने बाउंड्री वाल जो थोड़ा अधूरा था टूटा पड़ा था उसको जाली तार से घेरा करवाया और पौधों और बागवानी के लिए पूरे स्टाफ के आर्थिक सहयोग से क्यारी बनवाया । हमारे स्कूल की मिट्टी भी रेतीला है जिसके कारण पौधे बढ़ नहीं पा रहे थे इसलिए उसमें दूसरे जगह का मिट्टी मंगवाकर डलवाया। हर वर्ष कुछ पौधे लगाता हु एवं बागवानी करता हूं अब स्टाफ ग्रामवासी एवं बच्चों का भी भरपूर साथ मिल रहा है आज हमारे स्कूल में लगभग 200 से ज्यादा पौधे जीवित है और अच्छी स्थिति में है ।और हर तरफ बागवानी लगी हुई । हर बच्चों को एक - दो पौधों की जिम्मेदारी भी दी गई है साथ ही इको क्लब के सभी सदस्य (बच्चे) सहयोग करते है ।मैं स्वयं इको क्लब का प्रभारी हूं। इको क्लब के सदस्यों के साथ मिलजुल कर पोषण वाटिका का भी निर्माण किया गया है जिसमें भिंडी, बैगन, पपीता ,लौकी आदि लगाया गया है।
अपने सपने को साकार होते देख
मेरा मन बहुत ही प्रफुल्लित है ।
छात्र, छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए कुछ कार्य
उत्कृष्ट कार्य /नवाचार
*1* कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखना एक बड़ी चुनौती थी , मैं पालकों का व्हाट्सएप नंबर एकत्रित कर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और गणित एवं अंग्रेजी विषय के गतिविधि आधारित वीडियो बनाकर भेजना शुरू किया ।बाद में नियमित ऑनलाइन क्लास भी लेकर बच्चों की पढ़ाई जारी रखने का प्रयास किया।
*2* जिन बच्चों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं था उनके लिए मिस्ड कॉल गुरुजी का शुरुआत किया ।जिसमें बच्चे फोन।कर अपना डाउट क्लियर करते थे ।
*3* नियमित ऑनलाइन योग क्लास का आयोजन - इसमें अपने स्कूल के बच्चों के साथ साथ पूरे राज्य के अलग अलग जिलों के बच्चे भी जुड़कर योग करते थे जिससे कोरोना काल में ऑक्सीजन लेवल को बनाए रखने में सहयोग मिला।
*4* पढ़ई तुहर द्वार - मोहल्ला क्लास का संचालन
*5* गतिविधि आधारित शिक्षण - हम जानते हैं बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण बहुत पसंद होता है इसलिए मै बच्चों को गणित एवं अंग्रेजी के अवधारणाओं को समझाने के लिए गतिविधि आधारित एवं खेल खेल में शिक्षा देने का प्रयास करता हूं
*6* TLM के माध्यम से शिक्षा - मैंने अपने स्कूल के बच्चों को हर अवधारणाओं की स्थाई समझ बनाने हेतु विभिन्न सहायक सामग्री के द्वारा शिक्षण कार्य कराता हु जिसके लिए मैं गणित एवं अंग्रेजी के 250- 300 TLM बनाकर रखा है।जिसे बच्चे स्वयं भी लेकर ,छूकर देखते समझते हैं।
वर्तमान में भी नए नए नवाचार द्वारा बच्चों को पढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी है और आगे भी और अधिक उत्साह के साथ उत्कृष्ट कार्य करने का प्रयास करता रहूंगा।








0 Comments