Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्कृष्ट शिक्षिका की संघर्ष गाथा अपनी जुबानी - नवाचार ने बदल डाली स्कूल की तस्वीर

 

उत्कृष्ट शिक्षिका की संघर्ष गाथा अपनी जुबानी - नवाचार ने बदल डाली स्कूल की तस्वीर


नाम -श्रीमती दीपिका श्रीवास्तव (सहायक शिक्षक) 

स्कूल -शासकीय प्राथमिक शाला हरदी, संकुल झल्फा, विकासखण्ड बिल्हा 

जिला -बिलासपुर

पता -मुस्लिम सराय के सामने, शोभालाल प्रजापति गली, इमली पारा बिलासपुर (छ.ग.) 495001

मोबाइल नंबर 9753645777, 7879387284



शैक्षिक कार्य

अंगना मे शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम की माताओं को प्रशिक्षण। बच्चों मे शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट्स (मोडेल) के माध्यम से शिक्षण कर बच्चों के उनके अंदर रचनात्मकता के गुण के विकास करने का अनवरत प्रयास। 

कोरोनो महामारी के दौरान प्रिंट रिच के माध्यम से शिक्षण कार्य। 

बच्चो मे रचनात्मकता के निर्माण के लिए शाला के विद्यार्थियों से वेस्ट से बेस्ट का निर्माण।

पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को वर्कशीट के माध्यम से प्रस्तुत कर सहज एवं सरल तरीके से विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास ।

कोरोना काल मे पढ़ई तुंहर पारा, मोहल्ला क्लास का आयोजन कर शिक्षण। बिग बूक निर्माण, एवं हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण। 


सामाजिक कार्य -शासन द्वारा दिव्यांग छात्रों की सहायत के लिए चलाये जा कार्यक्रमों मे अपनी सहभागिता देते हुए इन्होंने दिव्यांगों की सहायता के लिए कई वर्षों तक कार्य किया।कन्या शिक्षा मे अहम योगदान जिसमे बालिकाओं को शिक्षा का महत्व समझाने तथा उनमे कौशल विकास हेतु पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पाठ्येत्तर गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा का प्रसार किया गया। 


व्यक्तिगत सम्मान -कन्या शिक्षा मे किये गए कार्य के लिए शासन द्वारा पुरस्कार। बालरक्षक प्रतिष्ठान द्वारा नवाचार, ऑनलाइन /ऑफलाइन शिक्षण एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया।  कोरोनाकाल मे वर्कशीट निर्माण मे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा “हमारे नायक” के अंतर्गत चयनित।संकुल स्तरीय मॉडल निर्माण मे प्रथम स्थान। राज्य शासन द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले बूकलेट मे वर्कशीट का चयन। राज्य शासन द्वारा प्रकाशित किए जाने वाले ईन्यूज़ लेटर “शिक्षा के गोठ” मे सफलता की कहानी मे चयन। सरदार वल्लभ भाई पटेल सम्मान पत्र से सम्मानित।  राष्ट्र कवि मैथली शरण गुप्त प्रमाण पत्र।  बालरक्षक प्रतिष्ठान द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित।  एडुटर एप्प द्वारा एडु वारीयर सम्मान।  

बालरक्षक प्रतिष्ठान द्वारा विश्व बंधुता पुरस्कार ,शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2022, बालरक्षक प्रतिष्ठान द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा भूषण सम्मान,बालरक्षक प्रतिष्ठान द्वारा सावित्री बाई फूले सम्मान. ,उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2022

Post a Comment

0 Comments