Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

एक छोटे से प्रयास से बाल कैबिनेट प्राथ.शाला आसरा (इको क्लब )का सफल प्रयास 19 पौधे पेड़ बनने की ओर अग्रसर

 एक छोटे से प्रयास से बाल कैबिनेट प्राथ.शाला आसरा (इको क्लब )का सफल प्रयास 19 पौधे पेड़ बनने की ओर अग्रसर



पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अन्य महत्वपूर्ण भूमिका साबित होने वाले इको क्लब का क्रियान्वयन प्रारंभ से ही हो रही है। इको क्लब के तहत बच्चों  एवं समुदाय का समिति का गठन का वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं ।हमारे संस्था शासकीय प्राथमिक शाला आसरा म में वर्ष 2020-21 में संस्था एवं इको क्लब के सहयोग से शाला परिसर में 19 पौधे जैसे नीम, करंज  ,गुलमोहर ,जामुन अमरूद , आम, बोहार भाजी आदि कुल 19 पौधे रुपए गए थे जिससे सबसे ज्यादा पौधे नीम के हैं। पौधों के देखरेख एवं सुरक्षा मेरे नेतृत्व में स्कूली बच्चों एवं शिक्षक के द्वारा किया गया। वर्तमान में सारे पौधों की ऊंचाई लगभग 15 फिट हो गए हैं ।एवं पेड़ बनने की और अग्रसर है जबकि हमारे शाला शासकीय प्राथमिक शाला आसरा में प्रारंभ  से ही  अहाता त नहीं है बिना  अहाता  होने के बावजूद भी 15 पौधे लगाकर शाला परिसर को हरा भरा बनाने का प्रयास हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। इस तरह इको क्लब के तहत वृक्षारोपनकर सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है ।इस प्रकार से ग्रीन कोर स्कूल अभियान अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणादाई साबित हो रही है।

2 .बालपन की पुस्तिका 2025 का निर्माण

 शासन के आदेश अनुसार सभी शिक्षकों एवं बच्चों को बालपन की कविताएं लिखकर एवं  भारत सरकार के पोर्टल में दर्ज करने को आदेशित किया गया था ।  जिसके तहत मेरे द्वारा 20 बालपन की कविताएं स्वरचित रचना की गई है ।और पुस्तिका का निर्माण किया गया l जिसमें से 05 देशभक्ति कविताएं हैं, और 15 शैक्षणिक कविताएं हैं । कविता को भारत शासन के पोर्टल में सबमिट किए गया है । उपरोक्त बालपन की कविताएं पुस्तिका को जिला शिक्षा अधिकारी, एवं जिला मिशन समन्वयक जिला गरियाबंद को  भेट भी किया गया है।

3 जिले मे सबसे अधिक ऑनलाइन क्लास

मै कोविड काल मे 496 ऑनलाइन क्लास लेकर कक्षा 4,  5  के बच्चों का पुरा कोर्स पूर्ण करायी थी। एवं स्कूल स्तर पर सबसे पहले ऑनलाइन क्लास पुरे जिले मे पहले मेरे स्कूल मे शुरू हुआ था। जिसे देखकर बाकि शाला भी शुरुआत किये थे। इसके लिए कलेक्टर ज़िला गरियाबंद श्री निलेश छिरसागर सर द्वारा राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को सम्मानित किया गया।

मेरे द्वारा निसहाय/ कमजोर बच्चों के लिए विशेष ध्यान एवं की गई की गई सहायता निम्न है

 मैं प्रतिवर्ष अपनी संस्था शासकीय प्राथमिक शाला आसरा में कमजोर एवं निसहाय बच्चों के लिए भी शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में विशेष सहयोग करती हूं। हमारा यह क्षेत्र ट्राइबल क्षेत्र है, जिसके कारण विशेष पिछड़े जाति के लोग भी अधिक है।मेरा प्रयास सभी बच्चे आगे बढ़ सके --

1. कमजोर बच्चों के पालको से लगातार संपर्क करना एवं उनके पालको को शिक्षा के लिए लगातार प्रोत्साहित करती हूँ।

2. उपचारात्मक शिक्षण का आयोजन:

मैं प्रतिवर्ष  शाला में कमजोर बच्चों का चिन्हित कर उसे अतिरिक्त समय देकर अध्यापन कराती हूं, इससे कमजोर बच्चे भी अच्छे स्तर में आ जाते हैं।    वर्तमान सत्र 2024 25 में कक्षा पांचवी में तीन बच्चे और कक्षा चौथी में दो बच्चे को उपचारात्मक शिक्षण दीगयी है और उसके शैक्षणिक स्तर लर्निंग आउटकम स्तर मे सुधार हुआ है।  बच्चे भी अपने साथियों के साथ मिलकर पढ़ाई कर रहे  ।

3 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप गतिविधि आधारित एवं नवाचारी शिक्षण मेरे द्वारा वर्ष 2020 से   nep 2020 अनुसार गतिविधि आधारित शिक्षण प्रदान कर रही हूं। इसके लिए मेरे द्वारा प्रतिदिन विषय आधारित गतिविधि रहता है जिसमें नवाचार एवं विभिन्न सहायक शिक्षक सामग्री के द्वारा या डिजिटल शिक्षण के द्वारा बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण करती हूं जिसे बच्चे बहुत ही सीख रहा था उसे गीत कविता कहानी के माध्यम से बच्चे सीख रहे हैं। मेरे द्वारा प्रति दिवस शैक्षिक नवाचारी शिक्षण गतिविधि का वीडियो यूट्यूब लिंक में  अपलोड करती हूं। ताकि अन्य स्कूलों के शिक्षा के विद्यार्थी इसका लाभ ले सके। मेरे द्वारा अब तक के लगभग *700* शैक्षणिक नवरी शिक्षक वीडियो यूट्यूब में अपलोड किया गया है।

मेरे यु ट्यूब चैनल *omesh teaching activities है।

 5.कमार बच्चों को नवोदय एव एकलव्य प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित करना अधिकांशत कमार जाति के बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे । मेरे  प्रयास से कमार बच्चे  भी परीक्षा मे शत प्रतिशत नवोदय एवं एकलव्य परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है।


श्रीमती ओमेश्वरी साहू

सहा. शिक्षक

शास. प्राथ शाला आसरा, ब्लॉक छुरा ज़िला गरियाबंद 

 Mo.  9179825300

Post a Comment

0 Comments