सकरेली ब में बच्चों को शत प्रतिशत दाखिला दिलाने हेतु निकाला गया जागरुकता रैली /An awareness rally was taken out to ensure 100% admission of children in Sakreli B
एक दिन पूर्व सभी पालकों को घर घर जाकर शाला प्रवेशोत्सव हेतु कार्ड देकर आमंत्रित किया साथ सभी बच्चों को साथ लेकर स्कूल आने कहा।
सक्ती - सक्ती जिले के विकास खण्ड सक्ती अंर्तगत प्राथमिक पूर्व माध्यमिक साला सकरेली बा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शाला प्रवेशोत्सव बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस बार प्राथमिक शाला सकरेली में शाला प्रवेशोत्सव हेतु शिक्षको द्वारा प्रवेशोत्सव के लिए एक अलग पहल करते हुए शिक्षको के साथ सभी पालकों को आमंत्रण कार्ड देकर आमंत्रित किया साथ ही सभी को अपने बच्चों के साथ आने का भी आग्रह किया गया। शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन बच्चों की 100% उपस्थिति देखने को मिला जो प्रायः कम होता है।कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण व पूजन अर्चना से हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों व पालकों का शाला परिवार की ओर स्वागत वंदन किया गया। शाला प्रवेशोत्सव में नवप्रवेशी बच्चों का पालकों द्वारा तिलक लगाकर गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत शक्ति के उपाध्यक्ष बंशीधर खंडे ने पढ़ाई के महत्व से पालकों को अवगत कराते हुए बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजने हेतु आग्रह किया गया। शिक्षक जगदीश प्रसाद साहू व सरिता यादव के द्वारा बच्चों को शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराते हुए नवप्रवेशी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किये। प्रधान अध्यापक ने भी सभी बच्चों शुभकामनाएं प्रेषित किये। कार्यक्रम के पश्चात सभी शिक्षकों द्वारा मिलकर बच्चों के साथ जागरूकता अभियान रैली गांव में निकल गया और प्रत्येक घर में जा जाकर पलकों को प्रेरित किया गया ताकि सभी बच्चे जो पढ़ाई के लिए उम्र हो चुके हैं उनको साल में नियमित रूप से दाखिला कराकर पढ़ाया जा सके और शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। सभी बच्चों और शिक्षकों द्वारा नारा स्लोगन के साथ गांव के गणमान्य नागरिकों को दाखिल करने हेतु व बच्चों को साला के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पेंद्र कुमार कश्यप नंदकिशोर नवरंगें सीमा राठौर प्रदीप पंकज सतीश राठौर वेद प्रकाश दिवाकर उषत राम साहू जगदीश प्रसाद साहू निशा साहू, सरस्वती साहू जी का विशेष योगदान रहा।
0 Comments