Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथ.शाला बड़ेपारा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 प्राथ.शाला बड़ेपारा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली



भानपुरी/बस्तर- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तारतम्य में  जागरूकता कार्यक्रम के तहत बस्तर विकास खंड के अंर्तगत प्राथमिक शाला बड़ेपारा संकुल फरसागुड़ा के बच्चों द्वारा संस्था प्राभारी उमाशंकर साहू के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य गाँव के लोगो को जागरूक करना साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को अपने मताधिकार का उपयोग करने के प्रेरित करना था। स्कूली बच्चों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर एवं अनेक प्रकार के स्लोगन के द्वारा गाँव के लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जैसे- अच्छे मतदाता बने आओ अपनी सरकार चुने,सरकार बनाना आता है क्योंकि हम सब मतदाता है। 

शिक्षक उमाशंकर साहू के द्वारा बच्चों को अपने घर के सभी मतदाताओं को भी मत देने के लिए प्रेरित करने को कहा गया जिससे एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। आज के कार्यक्रम में एक मुख्य बात यह रहा कि स्कूली बच्चों ने वोटिंग कैसे करते है वोटिंग बूथ कैसा होता है पूरी जानकारी क्रियाकलापों के माध्यम से समझा साथ ही सभी बच्चों ने वोटिंग भी किया जिसे आप मोर वलोग्स चैनल पर भी देख सकते है।





Post a Comment

0 Comments