*प्राथमिक शाला बड़ेपारा मनाया गया प्रवेशोत्सव*
भानपुरी/बस्तर- स्कूल शिक्षा विभाग, जिला शिक्षाधिकारी एवं खण्ड शिक्षाधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड बस्तर के अंतर्गत प्राथमिक शाला बड़ेपारा संकुल फरसागुड़ा में बड़े ही धूमधाम से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया है। शाला में आये नवप्रवेशी बच्चों को पालकों एवं शिक्षकों के द्वारा तिलक लगाकर एवं फूल देकर सबका स्वागत किया गया । सभी बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवं यूनिफॉर्म(गणवेश) वितरण किया गया। शिक्षक उमाशंकर साहू के द्वारा सभी बच्चों को नए शिक्षा सत्र की बधाई देते हुए सभी को पूरी मेनहत एवं लग्न से पढ़ाई करने को कहा गया। प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान अध्यापिका चंद्रमणी रंगारी,संजीव शर्मा संकुल समन्वयक,उमाशंकर साहू,दानेश्वर यादव,गीता गुना,देवकी मैडम,हरेंद्र देवांगन,सुदुराम ठाकुर, कन्हाई राम,मुंदी राम,विष्णु राम एवं सभी बच्चें उपस्थित रहे।
0 Comments