Header AD

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शाला सकरेली बा में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया National Youth Day was celebrated in Primary School Sakreli Ba


प्राथमिक शाला सकरेली बा में  राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया




राष्ट्रीय युवा दिवस पर शासकीय प्राथमिक शाला सकरेली ब में युवा दिवस मनाया गया। युवा दिवस के इस मौके पर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को सबसे अवगत कराने के लिए स्वामी विवेकानंद जी से जुड़े सामान्य ज्ञान, स्वामी विवेकानंद जी का पेंटिंग और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़ी कहानियों को बच्चों के साथ साझा किया एवं उनके द्वारा दिए उपदेश "उठो, जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए" को समझाते हुए कहा कि शिकागो में दिए ऐतिहासिक भाषण से लोग आज भी प्रेरित हो रहे है। स्वामी विवेकानंद भारत की समृद्ध परंपरा- संस्कृति, नैतिक मूल्यों को समस्त विश्व में प्रसारित करने का काम किया। स्वामी विवेकानंद राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के सच्चे प्रतीक, युग प्रवर्तक थे। इस अवसर पर प्राथमिक शाला में बच्चों द्वारा स्वामी विवेकानंद पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अवसर पर प्राथमिक शाला सकरेली बा के प्रधान पाठक श्रीमती सरिता यादव शिक्षक नंदकिशोर नौरंगे पुष्पेंद्र कुमार कश्यप  सुमन कोसले उपस्थित थे। 



Post a Comment

0 Comments