गुरुवंदना समारोह का ऐतिहासिक आयोजन
कमरीद ग्राम्य की पुण्य धरा पर स्थित विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन करने वाले पूर्व छात्र/छात्राओ द्वारा सत्र 1990 से सत्र 2023 तक प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक,उच्च माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक,शासकीय शिक्षक,हो या अशासकीय शिक्षक ,,कुछ अन्यत्र कार्यरत है कुछ सेवानिवृत हो चुके है, जो अपने जीवनकाल का अमूल्य समय हम विद्यार्थियों को समर्पित किए है उन सभी ,,,गुरुजनों,, के लिए गुरुवंदना समारोह संपन्न हुआ।
,,,, पूर्व छात्रों की अपने गुरुजनों के प्रति आत्मीयता और सम्मान का भाव निष्ठा की पराकाष्ठा पाकर सभी गुरुजन भावविभोर हो गए खुशी में आंखों से अश्रु की धारा भी बहने लगी,,,,
लगभग बहुतों शिक्षको का अपने शिष्यों से 1दशक बाद ,कुछ तो 2 दशक बाद मिलना हुआ,।
इस गरिमामय आयोजन में सांस्कृतिक उत्सव ,,बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति मन को प्रफुल्लित करता हुआ,,,कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए पूरा गांव उपस्थित रहा ,जन समुदाय का जन सैलाब देखते ही बनता था,सभी युवा मित्रो के साथ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकवृंद, छात्र/छात्राओं का विशेष योगदान रहा
0 Comments