विद्युत रसायन
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिए
( प्रत्येक में तीन अंक)
- सेल स्थिरांक क्या है ।
- फराडे का विद्युत अपघटन का प्रथम नियम लिखिए ।
- ओस्टवाल्ड तनुता का नियम क्या है? लवड सेतु क्या है इसके दो कार्य लिखिए ।
- जिंक की छड़ को कॉपर सल्फेट विलियन में डालने पर विलयन का नीला रंग लुप्त हो जाता है क्यों?
- प्राथमिक एवं द्वितीयक सेल क्या है संक्षारण क्या है संक्षारण को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए।
- निम्न युग्मों से जलीय माध्यम में विद्युत् रासायनिक सेल को प्रदर्शित कर सेल विभव (EMF)का मान निकालिए-Zn+2e----------Zn (E= - 0-76V)/Ag+e--------Ag (E° = +0-79V)
- विद्युत रासायनिक श्रेणी क्या है ?विशेषता लिखिए।
0 Comments