ठोस एवं अर्धचालक युक्तियां पूर्णांक 20
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिए ( प्रत्येक में दो अंक)
- कमरे के ताप पर निज अर्धचालक मे आवेश वाहको के नाम बताये।
- जर्मेनियम और सिलिकॉन में कौन अच्छा अर्धचालक है?
- अक्षय पर्त किसे कहते हैं।
- अर्धचालक क्या है किन्हीं दो अर्ध चालकों के नाम लिखिए ।
- p-n संधि डायोड क्या है?
निम्न प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दीजिए (प्रत्येक मे 5अंक)
- लॉजिक गेट क्या है NAND गेट को समझाइए।
- पूर्ण तरंग दिष्टकारी के रूप में pn संधि डायोड का वर्णन निम्नलिखित शीर्षकों में दीजिए।
(१)परिपथ का नामांकित (२)कार्य विधि
0 Comments